
बडनेरा/दि.15 – कोरोना संक्रमण के पश्चात अब डेंग्यू, मलेरिया का प्रादुर्भाव बढता दिखाई दे रहा है. डेंग्यू के चलते मोदी अस्पताल में मरीजों की भीड देखी जा रही है किंतु यहां डेग्यू व मलेरिया की जांच करने हेतु किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते मरीजों को जांच के लिए परेशानियों का सामना करना पड रहा है ऐसे में प्रशासन मोदी अस्पताल में प्रयोगशाला स्थापित कर डेंग्यू व मलेरिया की जांच व अन्य बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध करवाए ऐसी मांग प्रभाग क्रं. 22 की पार्षद ईशरत बानो ने प्रशासन से की है.
पार्षद ईशरत बानो ने कहा कि मोदी अस्पताल में डेंग्यू, मलेरिया की जांच के साथ उपचार की व्यवस्था भी यहां पर प्रशासन व्दारा की जाए. इसके अलावा संपूर्ण बडनेरा शहर में दवाईयों का छिडकाव किया जाए तथा नियमित साफ-सफाई की जाए. नागरिकों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रशासन तत्काल आवश्यक कदम उठाए ऐसी मांग पार्षद ईश्रत बानो ने प्रशासन से की है.