अमरावती

डेंगू,मलेरिया प्रतिबंध को लेकर नगरपालिका में बैठकों का दौर

एक दिन में किया जाएगा कीटनाशक औषधी का छिडकाव

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.३१ – अंजनगांव शहर व तहसील परिसर में डेंगू, मलेरिया, टायफाइड आदि रोगों का प्रादुर्भाव बढ रहा है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ रही है. डेंगू, मलेरिया तथा टायफाइड आदि रोगों पर प्रतिबंध लगाने हेतु नगरपालिका में अधिकारी व कर्मचारी बैठक ले रहे है और उपाय योजना को लेकर चर्चा करते दिखायी दे रहे है. गुरुवार को इसी श्रृंखला में डॉक्टरों की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पालिका प्रशासन द्वारा सभी डॉक्टरों से सहकार्य देने की अपील की गई.
शहर में लगभग प्रत्येक परिवार में कम से कम एक व्यक्ति बीमार पाया जा रहा है. तहसील क्षेत्र में भी अनेक मरीज पाए जा रहे है. यह सभी मरीज अपने उपचार के लिए आकोट, परतवाडा के अस्पतालों में जा रहे है. शहर के अस्पताल भी मरीजों से भरे पडे है. शहर में बालरोग तज्ञ की कमतरता है. अभी नागरिक कोरोना से संभले नहीं की उन्हें डेंगू मलेरिया के संकट का सामना कर पड रहा है. चार सप्ताह पूर्व नगरसेविका सुनिता मुरकुटे ने शहर में कीटनाशक औषधी के छिडकाव के संदर्भ में पालिका मुख्य अधिकारी को पत्र दिया था. जिसमें ठेकेदार द्वारा शहर में फागिंग मशीन से छिडकाव की शुरुआत कर दी गई है.
डेंगू,मलेरिया के बढते प्रादुर्भाव को लेेकर नगरपालिका प्रशासन ने तत्काल शहर के सभी डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता व नगरसेवकों की उपस्थिति में डेंगू रोग पर प्रतिबंधात्मक उपाय योजना को लेकर चर्चा कर तत्काल निर्णय लिया और उपाय योजना के तहत एक ही दिन में सभी प्रभागों में कीटनाशक छिडकाव का निर्णय लिया. पालिका नगराध्यक्ष कमलकांत लाडोले ने कहा कि डेंगू व अन्य संक्रमण रोगों पर नियंत्रण की दृष्टि से पालिका ने उपाय योजना के संदर्भ में बैठक लेकर उपाय योजना शुरु कर दी है.

Back to top button