अमरावतीमुख्य समाचार

डेंग्यू प्रबंधन : प्रभागों में शुरु हुई धुवारणी-फवारणी

स्वच्छता ठेकेदारों को सख्त ताकिद

* प्रत्येक शिकायत का निराकरण करने के निर्देश
अमरावती/दि.28– इन दिनों शहर में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढने लगा है. मच्छरों के कारण शहर में डेंग्यू, मलेरिया व अन्य मौसमी रोगों के प्रसार का डर बढ गया है. जिस पर मनपा के स्वच्छता विभाग द्बारा डेंग्यू प्रबंधन के काम शुरु किये गये है. शहर के प्रभागों में गली-गली में धुवारणी-फवारणी शुरु की गई है. सभी स्वच्छता ठेकेदारों को धुवारणी-फवारणी के साथ ही प्रभाग स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश मनपा स्तर पर जारी किये गये है.
मनपा अंतर्गत सभी प्रभागों में डेंग्यू प्रबंधन पर काम शुरु किया गया है. सफाई ठेकेदारों के माध्यम से प्रभागों में धुवारणी-फवारणी अभियान शुरु किया गया है. इसी के साथ ही जनता की प्रत्येक शिकायत का निराकरण करने के निर्देश स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग को दिये गये है. आज शहर के प्रभाग क्रमांक 7 जवाहर स्टेडियम अंतर्गत मधुबन कालोनी, जमाल कम्पाउंड, प्रभाग क्रमांक 13 अंबापेठ अंतर्गत गौरक्षण परिसर, बुटी प्लॉट, राजापेठ, प्रभाग क्रमांक 6 विलास नगर अंतर्गत सभी 5 मुख्य गलियों में व प्रभाग क्रमांक 2 पीडीएमसी के कांता नगर परिसर में धुवारणी-फवारणी की गई.

Back to top button