शहर में कोरोना के साथ अब डेंग्यू का कहर
-
अब तक १३ मरीज मिले
-
सभी प्रभागों में शुरू की गई फॉगींग
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.८-इस समय जहां एक ओर शहर के सभी इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे है, वहीं अब सारी व डेंग्यू जैसी बीमारियो ने भी पांव पसारने शुरू कर दिये है. जिससे स्थानीय मनपा प्रशासन की चिंताए काफी बढ गयी है और प्रशासन द्वारा बीमारियों का संक्रमण नियंत्रित करने हेतु शहर के सभी प्रभागों में कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव एवं फॉगींग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विगत आठ-दस दिनों के दौरान शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से अब तक डेंग्यू के १३ मरीज पाये जा चुके है. इस संदर्भ में हाल ही में एक रिपोर्ट पुणे प्रयोगशाला से स्थानीय मनपा प्रशासन को प्राप्त हुई. ऐसे में प्रशासन ने निर्णय लिया है कि, अब प्रति सप्ताह शुक्रवार की शाम पुरे शहर में एक साथ फवारणी व धुवारणी की जायेगी. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, डेंग्यू के साथ ही अमरावती में सारी के भी २२ मरीज पाये गये है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रतिबंधात्मक कदम उठाये जा रहे है. अपूर्ण…