राज्य के शहरी इलाकों में डेंगू का प्रकोप
मुुंबई, नागपुर, नाशिक में प्रमाण सर्वाधिक
* अमरावती जिले में डेंगू के 150 मरीज
* मनपा क्षेत्र में 120 मरीज
अमरावती/दि.15- राज्य में ग्रामीण इलाकों से ज्यादा शहरी क्षेत्रों में डेंगू का प्रमाण बढत रहने का निरीक्षण सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज किया है. मुंबई में डेंगू का सर्वाधिक प्रकोप है. पश्चात नाशिक व नागपुर शहरों में मरीजों की संख्या बढी है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डेंगू के कारण मृत्यु होने वाले मरीजों की संख्या कम हुई है. अमरावती जिले में अब तक 150 डेंगू के मरीज पाए गए हैं. इनमेें 120 मरीज अमरावती मनपा क्षेत्र के हैं.
शहर में बारिश आरंभ होते ही डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढती है. जमा हुए स्वच्छ पानी में डेंगू के मच्छरों की पैदावार होती है. इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्र की तुलना में शहरी क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या बढी हुई दिखाई देती है. शहरों में बारिश की बूंदाबांदी से लेकर रिमझिम बारिश का पानी घर, सोसायटी, कार्यालय परिसर में जमा हो जाता है. नारियल, फुटे हुए कांच, बोतल, टायर, कबाड साहित्य में जमा हुए स्वच्छ पानी में मच्छरों की पैदावार होती है. इससे डेंगू के मरीज बढते हैं. इसमें भी 25 से 35 वर्ष आयु के मरीज सर्वाधिक रहने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है.
* डेंगू किस कारण होता है
डेंगू यह विषाणुजन्य बीमारी है. ‘एडीस इजिप्ती’ इस मच्छर के मादा से विषाणु का संक्रमण होता है. यह मच्छर दिन में काटता है. संसर्ग हुए मादा व्दारा दिए गए अंडे से निकले हुए मच्छरों में भी यह विषाणु रहते हैं. इस कारण इसका संसर्ग तेजी से होता है. यह मच्छर छोटे और काले रंग के रहते हैं. इस पर सफेद चट्टे रहते है.
* डेंगू बुखार के लक्षण
– तेज बुखार आना
– सिरदर्द होना
– आंखों में वेदना होना
– स्नायु और बदन में दर्द
– स्वाद और भूख न लगना
* इन जिलों में बढे मरीज
सिंधुदुर्ग – 345
पालघर – 300
कोल्हापुर – 300
नागपुर – 241
सातारा – 144
गढचिरोली – 123
नगर – 144
छत्रपति संभाजीनगर -108
सोलापुर – 107
रत्नागिरी – 106
अमरावती- 150
* इन मनपा क्षेत्रों में बढोतरी
मुंबई – 2425
नाशिक – 297
नागपुर – 291
ठाणे – 180
कल्याण – 150
सांगली – 149
कोल्हापुर – 141
सोलापुर – 106
अमरावती- 120
पिंपरी चिंचवड – 100
पुणे – 87
* शहरी क्षेत्र में संख्या अधिक
इस वर्ष शहरी इलाके में विशेषकर मनपा क्षेत्र में डेंगू के मरीजों की संख्या सर्वाधिक है. लेकिन अमरावती जिले में इस संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई है.
– डॉ. शरद जोगी,
जिला मलेरिया अधिकारी
* प्रतिबंधात्मक उपाय
– घर में अथवा घर के बाहर खुले में पानी ज्यादा दिन न रखे.
– जिस बर्तन में पानी भरकर रखा जाता है उस बर्तन को समय-समय पर स्वच्छ करें.
– घर में मच्छर न आने के लिए शाम को थोडा समय घर की खिडकियां और दरवाजे बंद रखे.
– इमारत की पानी की टंकी भी समय-समय पर स्वच्छ करे.