अमरावती

डेंगू जनजागृति अभियान

हैदरपुरा परिसर में मनाया सुखा दिन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – प्रभाग क्रमांक 16 में डेंगू (Dengue) के काफी मरीज मिल रहे है. मरीजों व नागरिकों की सुरक्षा के लिए हैदरपुरा स्वास्थ्य केंद्र व समाजसेवकों व्दारा जनजागृति अभियान परिसर में चलाया गया.
हैदरापुरा, मजफ्फरपुरा, गौसनगर आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर टेमी फोस एक्टीवीटी के बारे में जानकारी देते हुए जनजागृति अभियान में डेंगू बीमारी से रोकथा व बचाव की जानकारी दी गई. आयोजक समाजसेवक सैयद नसीम, डॉ.इरफान अली, डॉ.अनवर खान, डॉ.नईम शेख, डॉ.असलम भारती, शेख हैदरअली, ए.एनएम अश्विनी कांडलकर, आशा वर्कर प्रियंका अनासाने, गायत्री बेलसरे, ज्योत्स्ना तसरे, रुबीना अंजूम, अश्विनी ठोसर, वैशाली राउत, फेमिदा बानो, विद्या पारे, अंजुमनिशा आदि अन्य उपस्थित थे.

Back to top button