डेंग्यू : 3 वर्षों में तेजी से बढे मामले
बीते वर्ष रिकॉर्ड 3 हजार सैंपलों की जांच
* जुलाई से अगस्त के दौरान जमकर कहर
* मनपा में दर्ज नहीं डेंग्यू से मौत की जानकारी
अमरावती/दि.2– अमरावती शहर में डेंग्यू के मामले लगातार बढते जा रहे है. हर वर्ष इसमें तेजी से वृद्धि दर्ज हुई है. बीते साल जुलाई से अगस्त के दौरान शहर में डेंग्यू ने जमकर कहर बरपाया. बीते वर्ष रिकॉर्ड 3 हजार डेंग्यू संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये. उनमें से 297 मरीजों की रिपोर्ट डेंग्यू पॉजिटिव मिली. वहीं ऐसे कई मरीज भी है, जिनकी रिपोर्ट अब तक भी प्राप्त नहीं हुई है. मनपा के पास शहर के डेंग्यू संदिग्ध व डेंग्यू पॉजिटिव मरीजों का ब्यौरा उपलब्ध है, लेकिन डेंग्यू से मरने वाले लोगों की कोई जानकारी मनपा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है. जबकि विगत वर्ष 12 से अधिक मौतें डेंग्यू संदिग्ध मरीजों की हुई है. इस वर्ष भी डेंग्यू का प्रकोप ना बढे, इसलिए अभी से प्रतिबंधक अभियान शुरु करने की मांग लोग कर रहे है.
मनपा स्वास्थ्य विभाग में उपलब्ध जानकारी अनुसार वर्ष 2019 में मनपा द्बारा 738 डेंग्यू संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए पुणा की लैब में भेजे गये थे. उनमें से 168 मरीजों की रिपोर्ट डेंग्यू पॉजिटिव आयी. वर्ष 2020 में 834 सैंपलों में से 105 सैंपल पॉजिटिव मिले. वहीं वर्ष 2021 में सर्वाधिक 2 हजार 878 सैंपल जांच के लिए भेजे गये थै, उनमें से 297 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वास्तव में यह आंकडे कई अधिक रहने का दावा वैद्यकीय तज्ञों का है.
* एडीस मच्छर के कांटने से होता है डेंग्यू
डेंग्यू का प्रसार एडीस ईजिप्टॉय नामक मच्छर से होता है. यह मच्छर जमे हुए साफ पानी, खुले मटके, सिमेंट की टंकियां, इमारत की छतों पर की पानी की टंकियां, छत पर फेंके गये खाली डिब्बे, बोतलों ेंमें पनपता है. उसी प्रकार गमले, कुलर्स, बाहर रखे टायर आदि में डेंग्यू मच्छर की पैदावार होती है. मादा डेंग्यू मच्छर साफ पानी में अंडे देती है. 7 से 8 दिनों में इन अंडों का मच्छरों में रुपांतर होता है. इसलिए कहीं पर भी 2-3 दिनों से अधिक समय तक पानी जमा नहीं होने देने की अपील स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जाती है.
* सप्ताह में एक दिन सुखा पाले
डेंग्यू मच्छरों पर प्रतिबंध के लिए घर-घर में कीटक नाशक से स्प्रेईंग व फॉगिंग कराई जाए, लोग सप्ताह में एक दिन सभी पानी के बर्तन खाली कर उस दिन सुखा दिन पाले, यह अपील स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जा रही है. घर के परिसर में या छत पर बारिश का पानी जमा नहीं होने दें, मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी, मच्छर प्रतिबंधक क्रिम का इस्तेमाल करें, घर व परिसर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें.
* डेंग्यू के प्रकोप का वर्ष निहाय ब्यौरा
महिना वर्ष 2019 वर्ष 2020 वर्ष 2021
संदिग्ध सैंपल पॉजिटिव संदिग्ध सैंपल पॉजिटिव संदिग्ध सैंपल पॉजिटिव
जनवरी 00 00 11 03 00 00
फरवरी 00 00 00 00 00 00
मार्च 00 00 00 00 00 00
अप्रैल 00 00 00 00 00 00
मई 00 00 01 01 00 00
जून 03 00 06 03 00 00
जुलै 09 01 41 12 200 40
अगस्त 75 20 124 23 1414 104
सितंबर 156 49 173 13 1099 153
अक्टूबर 322 56 265 27 161 00
नवंबर 152 37 180 23 04 00
दिसंबर 21 05 33 00 00 00
कुल 738 168 834 105 2878 297