अमरावतीविदर्भ

शहर पर मंडरा रहा डेंग्यू का खतरा

साफ-सफाई का सर्वथा अभाव, जगह-जगह गंदगी व कचरे का आलम बारिश के जलजमाव ने भी बढाई मुसिबत

प्रतिनिधि/दि.२७

अमरावती-इस समय अमरावती मनपा क्षेत्र में जहां एक ओर दिनों दिन कोरोना संक्रमण का खतरा बढता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर पर अब डेंग्यू संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा है. बता दें कि, शहर में इन दिनों साफ-सफाई का काफी हद तक अभाव है और जगह-जगह गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए है. इसके साथ ही कई खुले स्थानों पर बारिश का पानी जलजमाव के रूप में जमा हुआ है और खुले स्थानों पर ही गिला व सूखा कचरा एकसाथ फेंका जा रहा है. जिसके चलते शहर में डेंग्यू फैलानेवाले मच्छरों का प्रादूर्भाव होने की पूरी संभावना है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं के शुरूआती दौर में अमरावती मनपा क्षेत्र में साफ-सफाई से संबंधित कामकाज काफी हद तक सही पटरी पर लौट आये थे. qकतु धीरे-धीरे हालात एकबार फिर पुराने ढर्रे पर चले गये. इस समय शहर के कई इलाकों में दो-तीन दिनों की आड में कचरा संकलन का काम हो रहा है और इस ओर किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने के चलते कचरा ठेकेदारों की बल्ले-बल्ले है. इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती रहने की वजह से मनपा आयुक्त कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं में व्यस्त है और लगातार जिला प्रशासन सहित हव्याप्रमं हेल्पलाईन के साथ बैठकें करते हुए मोहल्ला समितीयों के गठन पर ध्यान दे रहे है. वहीं उनके अधिनस्थ अधिकारियों द्वारा शहर से संबंधित अन्य समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके चलते स्वच्छता को लेकर मनमाना कामकाज चल रहा है. बता दें कि, इस समय बडनेरा झोन में उजागर हुए व्यक्तिगत शौचालय घोटाला मामले में रोजाना नई-नई बातें सामने आ रही है. इस मामले में अब तक दो एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और तीन सदस्यीय जांच समिती की रिपोर्ट पेश होने के बाद इस मामले से जुडे अन्य कई सत्य भी सामने आयेंगे. किंतु इतना तो तय है कि, इस मामले के चलते मनपा में कैसे काम होता है, यह सभी के सामने स्पष्ट हो गया है. ज्ञात रहे कि, अमरावती मनपा क्षेत्र के २२ प्रभागों व ३ बाजारों में कचरा संकलन व साफ-सफाई हेतु ठेकेदार तय किये गये है. किंतु इन ठेकेदारों द्वारा रोजाना कचरा संकलित किया जाता है अथवा नहीं इस बात की ओर किसी का ध्यान नहीं है. जानकारी के मुताबिक हरेक ठेकेदार के पास पांच फॉगिंग मशीन रहना अनिवार्य है. किंतु इन मशीनों की पूर्तता केवल कागजों पर ही दिखाई दे रही है. मनपा अधिकारियों व पदाधिकारियों द्वारा किसी प्रभाग में भेट दिये जाते समय ही फॉगिंग की जाती है और फोटो सेशन करवाया जाता है. अन्यथा सामान्य स्थितियों में नागरिकों के लिए फॉगिंग नहीं करवायी जाती. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, कोरोना काल में रोजाना सुबह-शाम दो समय फॉqगग करने का आदेश मनपा आयुक्त द्वारा दिया गया था. किंतु मनपा प्रशासन संभवत: इस आदेश को भूल गया है और एक भी नगर सेवक ने इस संदर्भ में मनपा प्रशासन से कोई पूछताछ भी नहीं की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button