अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – मोर्शी तहसील अंतर्गत बेलोना गांव की अप्पर वर्धा कालोनी में रहनेवाले ओम विजय श्रीराव नामक 13 वर्षीय शालेय छात्र की गत रोज डेंग्यू सदृश्य बीमारी के चलते मौत हो गई. जिससे पूरी मोर्शी तहसील में हडकंप व्याप्त है. बता दें कि, विगत डेढ माह के अंतराल में डेंग्यू सदृश्य बीमारी से होनेवाली यह पांचवी मौत है. ऐसे में अब तहसीलवासियों का गुस्सा स्वास्थ्य प्रशासन पर फूटने लगा है.
जानकारी के मुताबिक ओम विजय श्रीराव नामक बच्चे को विगत दिनों अचानक ही तेज बूखार आना शुरू हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. किंतु इलाज के बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ और बूखार लगातार बढता चला गया. साथ ही गत रोज इलाज के दौरान ओम श्रीराव की मौत भी हो गई. वहीं इससे पहले 15 वर्ष से कम आयुवाले अन्य चार बच्चों की भी विगत डेढ माह के दौरान ऐसे ही संक्रामक बीमारी की चपेट में आकर मौत हो चुकी है. जिससे तहसील में भय व चिंता की लहर के साथ-साथ काफी हडकंप भी व्याप्त है.