अमरावतीमहाराष्ट्र

खेतों के घने पेड भी दिलवाते है 20 हजार, क्या आपने लगाये है?

इमली के पेड से किसानों को मिलती है आय

अमरावती /दि.20– खेत में लगाये इमली के पेडों से केवल छावनी नहीं मिलती, बल्कि इन पेडों से किसानों को अच्छी आय भी मिल रही है. अनेक किसानों ने खेत और मेड पर इमली के पेड लगाये है. इन पेडों पर वर्तमान में भारी मात्रा में इमली आयी है.
एक पेड से किसानों को एक से डेढ क्विंटल इमली का उत्पादन मिलता है. बाजार में मिलने वाले भाव को देखकर किसानों को कम से कम 20 हजार रुपए की आय मिल रही है. इसके अलावा बाजार में उसकी चिल्लर बिक्री करने पर इसका दोगुना लाभ किसानों को होने वाला है. इमली के पेडों की जडे जमीन की गहराई तक जाने से कम पानी में ही यह पेड टिके रहते है. इसके अलावा खेत में इन पेडों से अच्छी छांव भी मिलती है. इमली के पेड के नीचे अन्य पेड नहीं बढते, ऐसी किसानों की जानकारी है. यह पेड लंबी आयु के रहते है इस कारण उन्हें खेत के मेड पर लगाया जाता है. इन पेडों का लकडा भी टिकाउ रहता है. उससे फर्निचर बनाया जाता है. खाद्य पदार्थ के लिए इमली की बाजार में काफी मांग है.

* दो क्विंटल मिली इमली का पेड 10 साल का होने पर इमली लगती है. एक पेड को साधारण रुप से डेढ से दो क्विंटल तक इमली लगती है.

* इमली के भाव कितने?
इमली को बाजार में 150 रुपए प्रति किलो भाव मिल रहे है. हर वर्ष भारी आय होगी, ऐसा भरोसा नहीं रहता.

* इमली का इस्तेमाल किसमें?
इमली का इस्तेमाल हर दिन के आहार में किया जाता है. चटनी, सॉस, शरबत, पना, भेल जैसे अनेक खाद्य पदार्थ में इसका इस्तेमाल होता है.

* खाद, पानी और फवारणी शून्य
खेत में लगे इमली के पेडों का उत्पादन खर्च शून्य है. कुछ किसान इमली के पेडों पर सेंद्रीय खाद डालते है.

* गरम मौसम भी पोषक
इमली के पेडों को गरम मौसम भी पोषक है और कम बारिश में भी अच्छा उत्पादन मिलता है. इसके अलावा इमली को आयुर्वेदिक महत्व भी रहने से इमली लाभदायक है.

* एक पेड के 20 हजार
इमली के पेड को एक साल में करीबन डेढ क्विंटल इमली आती है और बाजार भाव के मुताबिक 20 से 25 हजार रुपए की आय किसानों को यह पेड से मिलती है. उत्पादन खर्च न रहने से पेड लाभदायक है.

Back to top button