अमरावती

दो दुकानों सहित गोदाम में लगाई सेंध

अज्ञात चोरों ने हजारों के माल पर किया हाथ साफ

अमरावती/ दि.19– शहर के गाडगेनगर और बडनेरा स्थित दो व्यापारी प्रतिष्ठान सहित एक गोदाम फोडकर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ किए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाडगेनगर सीमा अंतर्गत हर्षराज कॉलोनी के बलदेव हिरालाल जयस्वाल (56) की बीयर शॉपी है. बीयर शॉपी पर चोरो की पहले से ही निगाह थी. जिसमें उन्होंने गल्ले में से 13 हजार रुपए नगद चुरा लिए और बीयर शॉपी के बाजू में मनोज राहुल प्रसाद बिजोरे (72) की यशोमंगल मार्केट में स्थित दुर्गाड्रायफ्रुट नामक दुकान फोडकर 2 हजार 500 रुपए का माल उडाया. दोनो ही दुकानों ने अज्ञात चोरो ने 15 हजार 500 रुपए नगद उडाए.
बलदेव हिरालाल जयस्वाल की शिकात पर गाडगेनगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दाखिल किया. इस तरह की यह तीसरी घटना आठवडी बाजार नई बस्ती बडनेरा यहां घटी. जिसमें ईश्वर दौलतराव बजाज (32) के गोदा में सेंध लगाकर पानी की टाकी व अन्य समानों सहित 13 हजार 800 रुपए का मुद्देमाल अज्ञात चोर ले उडे. बजाज की शिकायत पर बडनेरा पुलिस स्टेशन में अपराध दाखिल किया गया.

Back to top button