अमरावती

गोपगव्हाण में दंत चिकित्सा शिविर

बाल गणेशोत्सव मंडल का आयोजन

भातकुली-/ दि. 8  तहसील अंतर्गत गोपगव्हाण यहां बाल उत्सव गणेश मंडल व भारतीय डेंटल एसोसिएशन अमरावती शाखा की ओर से दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में लगभग 100 से अधिक मरीजों के दांतों की जांच की गई. जिसमें गांव के छोटे बच्चे महिला व नागरिको ने उत्स्फुर्त प्रतिसाद दिया.
इस अवसर पर भारतीय डेंटल एसो. शाखा अमरावती की अध्यक्षा डॉ. कांचन भागवत, सचिव डॉ. जगमोहन सोनी, डॉ. सागर भुले, डॉ. श्वेता भागवत व मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे. शिविर को सफल बनाने मयूर विघे, सौरभ गिरनारे, अनिकेत कराले, प्रज्वल वानखडे, नितेश पेढेकर, सतीश पेढेकर, क्षितिज विघे, पवन पेढेकर, आदित्य पेढेकर, विजय कांबले, लव कांबले, अभिषेक मोवाड, यश मोवाड, राम गवार, गोलू मोवाड, प्रतिक पेढेकर, प्रफुल्ल भटकर ने अथक प्रयास किए.

Back to top button