महिला दिन निमित्त विद्यार्थियों का किया दांतो की जांच
मुकबधीर विद्यालय में जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन का उपक्रम
अमरावती/दि.08– हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व महिला दिन निमित्त अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन की ओर से गुरुवार 7 मार्च को स्थानीय इंदला स्थित नुतन मुकबधीर विद्यालय के विद्यार्थियों का दातों की जांच, स्वास्थ जांच व दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में दंत तज्ञ चिकित्सक डॉ. ममता दादलानी व डॉ. सुषमा रामटेके व्दारा 60 मुक बधीर विद्याथ्यार्थियों का स्वास्थ जांच, समुपदेशन के साथ ही दवाईयों व रोज के काम में आने वाले टूथपेस्ट, टूथब्रश आदि साहित्यों का वितरण संगठन के सदस्यों व्दारा वितरीत किया गया. इस अवसर पर जोन अध्यक्ष संजय बोबडे, जोन सदस्य दिपक सोमय्या, जिला सचिव राजाभाऊ नानवानी, जिला उपाध्यक्ष मनोज डफले, कोषाध्यक्ष तुषार कासट सहित समिती सदस्य भारती मोहोकर, रितेश बूब, सारंग सूर्यवंशी, विजय खत्री, आनंद अग्रवाल, मनीष मोहकार, प्रमुखता से उपस्थित थे. भारती मोहोकार, प्रकल्प प्रमुख संकल्पना से बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य शिंदे ने उपस्थितों को अपनी प्रास्तावना के माध्यम से शाला व विद्याथ्यार्थियों के बारे में जानकारी दी. जिला संगठन की ओर से जोन अध्यक्ष संजय बोबडे व सचिव राजा नानवानी ने शाला के कर्मचारियों का अभिनंदन किया. आभार प्रदर्शन शिक्षिका दुधे ने किया.