अमरावती

दंत रोग जांच व उपचार शिविर २७ को

अमरावती /दि. २२-तखतमल श्रीवल्लभ होमियोपॅथीक वैद्यकिय महाविद्यालय व रुग्णालय व सर्जरी विभाग द्वारा अल्प दर में दंत रोग जांच तथा उपचार शिविर का आयोजन सोमवार २७ फरवरी को किया गया है. सुबह १० से दोपहर २ तक आयोजित शिविर में दंत शल्य चिकित्सक डॉ.अमिता राठी, डॉ.वर्षा अग्रवाल, डॉ.श्वेताली निवाणे, तथा अंतरवासिता डॉक्टरों की टीम सेवा देंगी. परिसर के मरीजों ने शिविर का लाभ लेने का आह्वान आयोजकों ने किया है.

Back to top button