अमरावती

देवराई बनेगा पशुपक्षियों का घर

पूर्व महापौैर विद्या देशपांडे का प्रतिपादन

अमरावती-दि. 19 तपोवन का बीज पद्मश्री शिवाजीराव पटवर्धन ने 7 दशकों पहले बोया था. वह बीज आज बड़ा होकर एक वटवृक्ष की भांति हो गया है. उसी प्रकार देवराई का बीज जो आज हम बो रहे हैं. उसके नतीजे 5 वर्षों में खुद-ब-खुद हमें नजर आएंगे. आज भले ही लोग इस पर अधिक ध्यान ना दें, लेकिन 5 वर्षों बाद उन्हें इसकी उपयोगिता का बोध होगा. देवराई निश्चित ही ऑक्जीन का बड़ा स्त्रोत बनेगा. और कई पशु-पक्षी तथा कीटकों जो आज लुप्त से हो गए हैं, उनका यह घर बनेगा. पर्यावरण एक ऐसा अमरावती, 18 सितंबर – मुद्दा है, जिस पर सभी को खुलकर बीज पद्मश्री बात करनी ही चाहिए. इसके संवर्धन में सभी को अपनी भूमिका अदा करनी जरूरी है, ऐसा प्रतिपादन शहर की पूर्व महापौर विद्या देशपांडे ने किया. आईएमए अमरावती के पूर्व सचिव डॉ. राजेश शेरेकर की संकल्पना से जिले में साकार हो रही देवराई का उद्घाटन समारोह रविवार को तपोवन में आयोजित किया गया. जिसमें अध्यक्षीय भाषण देते हुए वे बोल रही थीं. विदर्भ में इस परियोजना के प्रथम अन्वेषक व परियोजाना अधिकारी डॉ. रोजेश शेरेकर ने बताया कि, वन संसाधन लाखों वर्षों से धीरे-धीरे नष्ट हो रहे हैं. जिससे इन वन संसाधनों पर आश्रित नभचर, जलचर, थलचर और भूमिगत जीवन सृष्टि भी समय के चलते नष्ट हो रही है. इन सभी के पुनर्जन्म से धरती को हम फिर से पहले जैसा बना सकते हैं. जिससे मनुष्य की आने वाली सैकड़ों पीढ़ियां स्वस्थ और लंबा जीवन जी सकेंगी. इस दूरगामी विचार-मंथन के परिणामस्वरूप पुणे स्थित श्री रघुनाथ ढोले पाटिल द्वारा संचालित देवराई फाउंडेशन के सहकार्य से हमने जिले में एक साथ पांच देवराई स्थापन की है. और सचिव सहदेव गोले ने अमूल्य जिनका उद्घाटन रविवार को किया सहायता प्रदान की है. गया. शहर में तपोवन देवराई, जिले में यशवंत देवराई चांदूर रेलवे, पांडुरंग देवराई नंदगांव पेठ, नरसिंग देवराई तलवेल और पांचवी कृष्णार्पण देवराई तलवेल जैसी जगहों पर इनका निर्माण किया गया है. तपोवन शहर में होने के कारण यह सभी देवराई आदर्श है. देवराई फाउंडेशन पुणे की ओर से नर्सरी स्थापित करने हेतु लगभग अभी तक 26 लाख से अधिक पौधे दान किए गए हैं. राज्य में और राज्य के बाहर 165 अधिक देवराई, 42 घने जंगल और 24 नर्सरी की स्थापना में उन्होंने सहकार्य किया है. जिसके लिए कोई शुल्क नहीं सर लिया जाता है. इस परियोजना के विकास में श्री अंबादेवी ट्रस्ट के विश्वस्त और तपोवन संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अतुल आलसी, उद्यमी और कृषक प्रमोद देशमुख तलवलकर, सहकार क्षेत्र के दिग्गज और सफल कृषक राजा देशमुख तलवलकर के साथ-साथ तपोवन संस्थान के उपाध्यक्ष प्रा. सुभाष गवई, विश्वस्त विवेक मराठे, विश्वस्त जुबिन दोटीवाला और सचिव सहदेव गोले ने अमूल्य सहायता प्रदान की है.
कार्यक्रम में गार्डन क्लब की पूर्व अध्यक्षा निर्मला देशमुख प्रमुख अतिथि और शहर की पूर्व महापौर विद्या देशपांडे कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में उपस्थित रहीं. इस दौरन कमलताई गवई, एड. वर्षा देशमुख, श्रीनिवास राव, रघुनाथ ढोले और सुरेश शिंदे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. तपोवन संस्था के अध्यक्ष डॉ. अतुल आलसी, उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष गवई, विश्वस्त जुबीन दोटीवाला, विश्वस्त सहदेव गोले के अलावा शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. घुरडे, देऊलकर तथा मैडम, आईएमए अमरावती के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक लांडे, डॉ. श्रीकांत देशमुख, डॉ. बबन बेलसरे, डॉ. नीरज मुरके, आईएमए लेडीज विंग की अध्यक्षा डॉ. आशा हरवानी, शमिष्ठा ढोले, प्रमोद तलवेलकर, राजा तलवेलकर, वसंत बुटके, विद्या देसाई, निशिकांत काले, श्याम काले, अजय पिंपलगांवकर, डॉ. अनिल खरैया, एड. राहुल बोरसे आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button