अमरावती

विभाग प्रमुखों ने स्वखर्च से लगाये कुलर

आयुक्त ने फाईल वापिस लौटाने के बाद फैसला

अमरावती/दि.6– अमरावती महानगरपालिका के सभी विभागों में महानगरपालिका द्बारा कुलर लगाये जाते है. सभी विभागों में कुलर लगाने के लिए कुल 150 कुलर किराए पर लिये जाते थे. इसके लिए 7 लाख 65 हजार का खर्च मनपा को आता था. लेकिन प्रशासक व मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस वर्ष मनपा के विभागों में कुलर लगाने की फाईल नामंजूर कर वापिस लौटा दी. जिसके बाद मनपा के कई विभाग प्रमुखों ने अपने खर्चे से कुलर लगाये है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग समेत पशु विभाग, उद्यान विभाग, निर्मान विभाग सहित अन्य विभागों में भी कर्मचारियों ने आपस में पैसें का बंदोबस्त कर कुलर की व्यवस्था की है.
वर्तमान में मौसम का पारा 41 डिग्री से पार हो गया है. ऐसे में गर्मी बढने से मनपा के विभागों में विभाग प्रमुख व कर्मचारियों को काम करना मुश्किल हो गया. इसलिए अब संबंधित विभाग प्रमुखों ने मनपा पर खर्च का बोझ न बढाते हुए स्वखर्च से कुलर लगाने का निर्णय लिया. जिसके तहत कुछ पूराने कुलरों की दुरुस्तियां कर उन्हें शुरु किया गया है. मनपा के 5 झोन, 6 अस्पताल व मनपा मुख्यालय के विभिन्न विभागों में ग्रिष्मकाल में कुलर किराए से लेकर लगाये जाते थे. लेकिन मनपा आयुक्त ने इस परंपरा को बंद कर जैसे कोरोना काल में बिना कुलर काम किया उसी तर्ज पर इस वर्ष भी बिना कुलर के लिए काम करने का फरमान जारी किया है. जिससे अब गर्मी से बचने के लिए कर्मचारियों ने अपने खर्चे से कुलर लगाये है.

Related Articles

Back to top button