अमरावतीमुख्य समाचार

युवा कौशल्य दिन पर हुआ विभाग स्तरीय फैशन शो

आयटीआय कॉलेज में हुआ आयोजन

अमरावती/दि.28– स्थानीय सरकारी आयटीआय में विश्व कौशल्य दिवस के उपलक्ष्य में विभाग स्तरीय फैशन शो का आयोजन किया गया था, जो बडे शानदार तरीके से संपन्न हुआ. इस आयोजन में समूचे संभाग से आये युवाओं ने हिस्सा लेने के साथ ही आयटीआय प्रशिक्षण के दौरान हासिल किये गये कला-कौशल्य की झलकियां पेश की. आयटीआय के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की सभी उपस्थितों ने सराहना की.

Back to top button