विपदाओं से निपटने के लिए विभागीय प्रशासन तैयार
22 बोट, 1469 कर्मचारी, 1362 लाईफ जैकेट व रिंग
अमरावती/ दि.10– भीषण गर्मी की तपन को झेल रहे हेै लोग बेसब्री से बारिश के मौसम का इंतजार कर रहे है. लेकिन मानसून गर्मी से राहत देने के साथ ही कई जगह कहर बरपाता हेै. उससे निपटने के लिए संभागीय प्रशासन ने तैयार कर ली है. संभाग के पांच जिलों में खोज व बचाव कार्य के लिए करीब 22 बोट, 1469 कर्मचारी उपलब्ध कराये गए है.
संभागीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच जिलों में 15 रबर बोट, 7 फायबर बोट, 787 लाईफ जैकेट, 575 सुरक्षा रिंग, 5 हजार 700 मीटर रस्सी आदि सामग्री उपलब्ध है. खोज व बचाव दल के सदस्य, प्राथमिक उपचार विशेषज्ञ, गोताखोर, मास्टर ट्रेनर, एचएमए रेडियो ऑपरेटर का समावेश किया गया है. इसके अलावा जिले में 36 एनजीओ भी तैनात है. संभाग के पांच जिलों में करीब 1024 गांव में बाढ का खतरा बना रहता है. उसमें संभागीय मुख्यालय अमरावती के 482 गांव का समावेश है, वहीं अकोला जिले के 77 गांव, यवतमाल के 156, बुलढाणा के 235 और वाशिम जिले के 74 गांवों का समावेश हेैं.
जिला निहाय राहत सामग्री
जिला रबर बोट फायबर बोट जैकेट
अमरावती 04 02 222
अकोला 02 04 075
यवतमाल 02 01 325
बुलढाणा 02 00 065
वाशिम 03 00 100
कुल 15 07 787
सुरक्षा रिंग रस्सी कर्मचारी
126 1000 मीटर 378
60 400 मीटर 308
225 1000 मीटर 367
65 2000 मीटर 346
99 1300 मीटर 070
57 5 5700 मीटर 1469