अमरावती

विभागीय कृषि सहसंचालक ने दी मांजरखेड में सदिच्छा भेंट

किसानों का किया मार्गदर्शन

चांदुररेल्वे/ दि. 18-अमरावती विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले ने ने हाल ही में मांजरखेड खेत शिवार में सदिच्छा भेंट देकर किसानों का मार्गदर्शन किया और उन्हें शासन की योजनाओं से अवगत करवाया. सोयाबीन में तेल का प्रमाण बढे और किसानों को अच्छा उत्पन्न मिले. जिसके लिए महाराष्ट्र शासन कृषि विभाग द्बारा इस साल से राज्य पुरूस्कृत एकात्मिक सोयाबीन उत्पादन बढाने व मूल्य श्रृंखला विकास योजना चलाई जा रही है. मौसम में बदलाव की वजह से सोयाबीन फसल की बुआई को लेकर किसानों में जागृति निर्माण हुई है और भविष्य में किसान इसका लाभ उठायेंगे, ऐसा प्रतिपादन अमरावती विभागीय कृषि सहसंचालक किसन मुले ने व्यक्त किया.
इस अवसर पर मांजरखेड के प्रगतिशील किसान गणेश उरकुडकर द्बारा अपने बुआई यंत्र में बदलाव किए जाने पर कृषि संचालक मुले ने प्रशंसा की. इस समय अमरावती उपविभागीय कृषि अधिकारी माणिक त्र्यंबके, तहसील कृषि अधिकारी किल्लेकर, मंडल कृषि अधिकारी राजेश बांबल, कृषि पर्यवेक्षक पाटिल उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने किसान रवि कपले, गणेश उरकुडकर, संजय देशमुख, धनराज आखरे, ज्ञानेश्वर चौखंडे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button