
अमरावती/दि.23 – महाराष्ट्र राज्य किसान सभा की ओर से रविवार की दोपहर 1 से 4 बजे तक कृषि उत्पन्न बाजार समिती में विभागीय सहकार परिषद का आयोजन किया गया. संजय मंगले की अध्यक्षता में आयोजीत इस परिषद का उद्घाटन मंडी सभापति अशोक दहीकर ने किया. इस समय किसान सभा के महासचिव नामदेव गावडे व भाकपा के प्रदेश सचिव तुकाराम भस्मे उपस्थित थे.
इस परिषद में किसानों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया. साथ केंद्र सरकार द्वारा अमल में लाये गये तीन कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए इसके खिलाफ दिल्ली में विगत एक वर्ष से चल रहे आंदोलन का समर्थन किया गया. साथ ही केंद्र सरकार पर कृषि कानूनों को वापिस लेने हेतु दबाव बनाने की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस परिषद में विभिन्न किसान एवं कृषि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.