अमरावती

तीर्थक्षेत्र कौंडण्यपुर के विकास कामों का विभागीय आयुक्त ने किया मुआयना

प्रलंबित काम पूर्ण किए जाने के दिए निर्देश

अमरावती/ दि. 17- तीर्थक्षेत्र कौंडण्यपुर विकास ब्यौरे के प्रलंबित काम पूर्णत्व की ओर ले जाने के लिए सभी ओर से प्रयास करे. ऐसे निर्देश विभागीय आयुक्त डॉ. निधी पाण्डेय ने शुक्रवार को दिए.
श्री क्षेत्र कौंडण्यपुर में भेट देकर विभागीय आयुक्त ने विकास ब्यौरा अंतर्गत विकास काम का मुआयना किया व समीक्षा ली. उन्होंने जिलाधिकारी से चर्चा कर शेष कामों को गति देने के निर्देश दिए. तहसीलदार वैभव फरताडे व कार्यान्वयन यंत्रणा के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे. विभागीय आयुक्त डॉ. पाण्डेय ने कहा कि कौंडण्यपुर विकास ब्यौरे के अनेक काम पूर्ण हुए है. किंतु मंदिर परिसर के भक्त निवास, वाहनतल, नदी घाट व अन्य स्थापित काम अभी तक अधूरे है यह अधूरे काम पूरे करने के लिए प्रभावी नियोजन आवश्यक है. इसके लिए इस संबंध में समीक्षा बैठक जल्द ही ली जायेगी. इस संबंध में विभागीय आयुक्त ने जिलाधिकारी से चर्चा कर काम तीव्रता से पूर्ण होने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए. कौंडण्यपुर प्राचीन तीर्थस्थल है. जिसके कारण यहां के काम प्रमुख रूप से नियमानुसार पूरे होने के लिए प्रयास करे, ऐसे निर्देश डॉ.पाण्डेय ने दिए.

Related Articles

Back to top button