अमरावती

विभागीय आयुक्त ने की स्वास्थ सुविधा की जांच

अमरावती/दि.06– मरिजों को तत्काल स्वास्थ सुविधा मिल सके इसके लिए शासन की ओर से सभी ओर प्रा.स्वास्थ केंद्र, उपजिला अस्पताल, जिला अस्पताल, सुपर स्पेस्लिटी आदि अस्पतालों में विभागीय आयुक्त निधी पांडे ने औचक जांच कर यहां पर मिलने वाली दवाईयों व मनुष्य बल व स्वास्थ सुविधाओं का जायजा लिया.

Back to top button