अमरावती

विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह का तबादला

नई दिल्ली में ऊर्जा सहसचिव पद पर नियुक्ती

अमरावती/ दि.14 – प्रशासकीय कामकाज का गहरा अनुभव रखने वाले अमरावती विभागीय आयुक्त पीयुष सिंह का शुक्रवार को तबदाला कर उनकी नियुक्ती नई दिल्ली में ऊर्जा सहसचिव पद पर की गई. यह बात स्वयं आयुक्त पीयुष सिंह व्दारा कही गई. उनकी जगह पर नागपुर के जिलाधिकारी अश्विन मुदगल की चर्चा है.
साल 2000 हजार में महाराष्ट्र बैच के आयएएस अधिकारी पीयुष सिंह मूलत: उत्तर प्रदेश के मिरत के रहने वाले है. 19 जून 2017 को तत्कालीन विभागीय आयुक्त जे.पी. गुप्ता की जगह पर उन्हें विभगाीय आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया था. उन्हें प्रशासकीय कामकाज का गहरा अनुभव है. उन्होंने समाजकल्याण आयुक्त पुणे, संचालक, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग नई दिल्ली, जिलाधिकारी नंदूरबार, जिलाधिकारी बीड, जिलाधिकारी ठाणे का भी कामकाज संभाला था.

Back to top button