अमरावती

विभागीय आयुक्त ने लिया प्रभावित क्षेत्र का जायजा

तत्काल पंचनामा करने के दिए निर्देश

अमरावती/ दि. 21- दो दिनों तक हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ. प्रभावित किसानों की खेती का पंचनामा सही ढंग से तथा सावधानीपूर्वक किया जाए. नुकसान का मुआवजा मिलने से एक भी किसान वंचित न रहने पाए, ऐसे आदेश प्रभावित क्षेत्राेंं का जायजा लेते समय विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय ने दिए.
अमरावती के कुछ क्षेत्रा में 18 व 19 मार्च के दिन बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया. उसके कारण किसानों की खेती तथा फसल को भारी नुकसान हुआ है. दो दिनों में औसतन 14.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके साथ ही तहसील में 663.50 हेक्टेयर आर खेती को हानि पहुंची है. जिसमें गेहूं, चना, संतरा की फसलों को भारी नुकसान होने की रिपोर्ट मिली है. वडगांव माहोरे स्थित नुकसान प्रभावित खेतों का मुआयना विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पांडेय और जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया. इस समय विभागीय आयुक्त डॉ. पाण्डेय ने जिला प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही यहां के अन्य किसानों के खेती में बैगन, प्याज, गेहूॅ, चना व अन्य फसलों का मुआयना किया. इस वक्त उनके साथ सरपंच माला माहोरे, तहसीलदार अविनाश काकडे, तहसील कृषि अधिकारी नीता कवाने, कृषि सेवक पल्लवी बंड अन्य किसान व गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button