अमरावती

विभागीय आयुक्त ने यवतमाल जिले के चुनाव कामकाज का लिया जायजा

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

* दिग्रस निर्वाचन क्षेत्र को दी भेंट

अमरावती/दि.23– संभागीय आयुक्त तथा मतदाता सूची निरीक्षक डॉ.निधि पाण्डेय ने गुरुवार 21 दिसंबर को यवतमाल जिले के दारव्हा उपविभागीय कार्यालय व तहसील कार्यालय को भेंट दी. इस भेंट दौरान संभागीय आयुक्त ने मतदाता पंजीयन व चुनाव विषयक कामकाज का जायजा लिया. इस समय यवतमाल के जिलाधिकारी डॉ.पंकज आशिया, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.मैनाक घोष, उपविभागीय अधिकारी संजय खडसे, सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, तहसीलदार विठ्ठल कुमरे, शिवाजी मगर, स्नेहल देशमुख उपस्थित थे. भारत चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण कार्यक्रम-2024 घोषित किया है.

मतदाता सूची कार्यक्रम पर नियंत्रण रखने के लिए चुनाव आयोग ने संभागीय आयुक्त डॉ.पाण्डेय की मतदाता सूची निरीक्षक के रूप में नियुक्ति की है. इसके अनुसार डॉ.पाण्डेय ने यवतमाल जिले के दिग्रस निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले दारव्हा के उपविभागीय कार्यालय में सभा ली तथा मतदाता पुनर्रीक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया. इस समय डॉ.पाण्डेय हाथों दारव्हा तहसील कार्यालय में ईवीएम-वीवीपैट प्रात्यक्षिक व प्रसिद्धी केंद्र का उद्घाटन भी किया गया. तथा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया. जिले में मतदाता सूची जनजागृति और ईवीएम जनजागृति के कार्य को देखकर डॉ.पाण्डेय ने समाधान व्यक्त किया.

Back to top button