अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
विभागीय शिक्षा मंडल को नहीं मिल रहा नियमित अध्यक्ष
नये अध्यक्ष की हो रही लंबे समय से प्रतिक्षा
- अमरावती/दि.15 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विभागीय शिक्षा मंडल मेें गत 2 वर्ष से नियमित व पूर्णकालीक अध्यक्ष ही नहीं है. जिसके चलते विगत 2 वर्षों से अमरावती के विभागीय शिक्षा मंडल का कामकाज प्रभारी के भरोसे चल रहा है. साथ ही नया विभागीय अध्यक्ष मिलने की विगत 2 वर्ष से प्रतिक्षा ही की जा रही है.
बता दें कि, अमरावती विभागीय शिक्षा मंडल की स्थापना वर्ष 1991 में की गई थी और तब से लेकर अब तक विभागीय शिक्षा मंडल में कुल 31 बार अध्यक्षों की नियुक्ति हुई. जिसमें से 10 बार पूर्णकालीक विभागीय अध्यक्ष ने कामकाज संभाला. वहीं 20 बार सचिव द्वारा प्रभारी अध्यक्ष के तौर पर अतिरिक्त पदभार संभाला गया. यह हकीकत मंडल के विभागीय कार्यालय में लगे अध्यक्षों के कार्यकाल वाले फलक पर ही दिखाई देती है. चूंकि अमरावती के विभागीय शिक्षा मंडल के सचिव को ही कई बार अध्यक्ष का भी अतिरिक्त पदभार भी संभालना पडता है. जिसके चलते शिक्षा मंडल में कामकाज को लेकर काफी कसरत होती दिखाई देती है. जिसका सीधा परिणाम अतिरिक्त पदभार संभालने वाले अधिकारी पर काम का बोझ बढने के तौर पर सामने आता है.