अमरावतीमहाराष्ट्र

14 को शिवाजी कॉलेज में विभागीय रोजगार सम्मेलन

अमरावती और पुणे, नागपुर, औरंगाबाद की कंपनियां करेगी 2 हजार पदों की भर्ती

* शासन के कौशल्य विकास विभाग का आयोजन
अमरावती/दि.10– शासन के कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता विभाग व्दारा संगाबा अमरावती विवि के विद्यार्थी विकास विभाग एवं शिवाजी कला व वाणिज्य महाविद्यालय मोर्शी रोड के साथ मिलकर अगले बुधवार 14 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय विभागीय रोजगार सम्मेलन रखा गया है. जिसमें अमरावती, अकोला, नागपुर, नाशिक, पुणे, औरंगाबाद आदि क्षेत्र की कंपनियां लगभग 2 हजार पदों की भर्ती करने वाली है. भारतीय जीवन बीमा निगम और सुपर स्पेशालिटी अस्पताल सहित विविध क्षेत्र की यह कंपनियां होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी है. पदों में स्त्री और पुरुष दोनों की भर्ती होनी है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मार्केटिंग एक्जेकेटिव, मशीन ऑपरेटर, फीटर, ट्रेनर, टर्नर आदि पद है. उसी प्रकार ऑटो मोबाइल से लेकर रेडिएंट और सनशाईन जैसे अस्पताल भी अपने यहां हेल्पर, कैशियर, अटेंडंट के पद इस भर्ती में भरेंगे. 18 से लेकर 45 वर्ष आयु सीमा के लोगों की भर्ती होगी.

जो कंपनियां रोजगार सम्मेलन में आ रही है उनमें पिपल ट्री, जिनस इंडिया, जाधव, कल्पतरु स्कील, रेडिएंट और सनशाईन अस्पताल, इसीई, सिपेट, पियाजीओ, यूनिवर्सल ग्रुप, पटले एजुस्कील, सनसूर सृष्टि, संजीव ऑटो, कोर प्रोजेक्ट का समावेश है. एलआईसी भी 120 पदों पर स्त्री-पुरुषों की बीमा सलाहकार की भर्ती इस सम्मेलन में करने जा रही है. पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रहेगी.

Related Articles

Back to top button