अमरावतीमहाराष्ट्र

विभागीय रोजगार सम्मेलन 19 को

अतांत्रिक पद के लिए टीसीएस में भरती

अमरावती/दि.15– कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता विभाग व संत गाडगेबाबा विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विभागीय रोजगार सम्मेलन का आयोजन मंगलवार 19 मार्च को डॉ. के. जी. देशमुख सभागृह, संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में किया गया है. इस सम्मेलन में सुशिक्षित बेरोजगार उम्मीदवार के लिए टाटा कन्सलटंसी सर्विसेस इस प्रसिध्द कंपनी में अतांत्रिक पदभर्ती हो रही है. इस अवसर का पात्र उम्मीदवार लाभ ले, ऐसा आवाहन कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता विभागीय आयुक्तालय के उपायुक्त द.ल. ठाकरे ने किया है.

टीसीएस में अतांत्रिक पद के लिए बीए, बीकॉम, बीसीए, बीएएफ, बीबीआय, बीबीएम, बी. एससी(कृषि शाखा की पदवी को छोडकर ) आदि शैक्षणिक पात्रता रहनेवाले आवेदन किए जा सकेंगे. 2022, 2023 और 2024 इस वर्ष में पदवी परीक्षा उत्तीर्ण हुए उम्मीदार सहभाग लेने हेतु पात्र है. इसमें सहभाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना आवश्यक है. इसके लिए https://forms.gle/3zvnHwm8TRU9uBIN9 इस लिंक का उपयोग करे. पात्र उम्मीदवार मुख्य प्रमाणपत्र व झेरॉक्स , टीसीएस की ऑनलाइन आवेदनप्रत, पासपोर्ट फोटो, पहचानपत्र (आधार कार्ड ,पैनकार्ड, गाडी का लायसेंस, पारपत्र, मतदान कार्ड) 10 वीं और 12 वी की अंकसूची व प्रमाणपत्र, पदवी के वर्ष व सत्र निहाय अंकसूची व प्रमाणपत्र , अभ्यासक्रम संकलन प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित रहे. चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा और इंटरव्यूह द्बारा की जायेगी. इसके लिए नियोजित समय पर उपस्थित रहे. रोजगार सम्मेलन की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 8983419799, 7218331735 इस नंबर पर अथवा जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र इस कार्यालय से संपर्क करे.

Related Articles

Back to top button