अमरावतीमहाराष्ट्र

विभागीय वनाधिकारी किरण पाटिल सुवर्णपदक से सम्मानित

अमरावती/दि.24– अमरावती वनवृत्त के मुख्य वनसंरक्षक (प्रादेशिक) कार्यालय के विभागीय वन अधिकारी (दक्षता) पद पर कार्यरत डीएफओ किरण पाटिल को वन एवं वन्यजीव व्यवस्थापन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सुवर्णपदक से सम्मानित किया गया. विश्वन वन दिन का औचित्य साधते हुए नवी मुंबई के वाशी में आयोजित भव्यदिव्य समारोह में डीएफओ किरण पाटिल का गौरव किया गया.
बता दें कि, विभागीय वन अधिकारी किरण पाटिल मुलत: सोलापुर जिले की बार्शी तहसील अंतर्गत नांदणी गांव के निवासी है. जिन्हें पेंच व्याघ्र प्रकल्प (नागपुर) में सहायक वनसंरक्षक पद पर कार्यरत रहते समय वन एवं वन्यजीव व्यवस्थापन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर सुवर्णपदक से सम्मानित किया गया. डीएफओ पाटिल ने एफटीपीपी योजना अंतर्गत मलेशिया में वन्यजीव व्यवस्थापन से संबंधित 21 दिनों का प्रशिक्षण हासिल किया है. साथ ही उन्होंने वन्यजीव शिकार मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में मुकदमा दायर करने को लेकर भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. डीएफओ पाटिल को पुरस्कार प्रदान करते समय वन मंत्री गणेश नाईक, अपर मुख्य सचिव (वन) मिलिंद म्हैसकर, वन बल प्रमुख शोमिता विश्वास एवं श्रीनिवास राव आदि उपस्थित थे.

Back to top button