विभागीय सूचना कार्यालय के वाहनचालक गणेश वानखडे सेवानिवृत्त
प्रभारी उपसंचालक हर्षवर्धन पवार ने सम्मानित कर दी भावभिनी विदाई
अमरावती/दि.1– स्थानीय विभागीय सूचना कार्यालय के वाहन चालक गणेश वानखडे को सेवानिवृत्त भावपूर्ण विदाई दी गई. कार्यक्रम में उपसंचालक हर्षवर्धन पवार, सूचना अधिकारी अर्पणा यावलकर, सहायक संचालक विजय राउत व कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे. सेवानिवृत्ति कार्यक्रम निमित्त गणेश वानखडे को शाल, श्रीफल, भेटवस्तु व सम्मानचिन्ह देकर गौरान्वित किया गया.
गणेश वानखडे ने 29 साल प्राणिकता और निष्ठा से अपनी सेवा दी. बहुल इलाकों में भी उन्होंने अपना कर्तव्य निष्ठापूर्वक निभाया. 29 वर्ष की नौकरी के दौरान सभी से समन्वय व अपनापन बनाए रखा. उनके कार्यकाल में कोई भी हादसा नहीं हुआ और उत्कृष्ट सेवा दी. ऐसी भावनाएं उनके सभी सहयोगियों ने व्यक्त की. इस समय प्रदर्शन सहायक विश्वनाथ धुमाल, मनोज थोरात, सुनील काले, दिनेश धकाते, योगेश गावंडे, कैमरामेन नितिन खंडारकर, छायाचित्रकार मनीष झिमटे, सागर राणे, रुपेश सवाई, गजानन परटके, कुमार हरदुले, वाहन चालक सुधीर पुनसे, हर्षल हाडे, संदेश वाहक गजानन पवार, प्रतीक वानखडे, राजश्री चोरपगार, कांचन अंधारे आदि उपस्थित थे. वानखडे के विदाई समारोह निमित्त कार्यालय के सहयोगियों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभेच्छा दी. इस अवसर पर सेवानिवृत्त गणेश वानखडे ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. नितिन खंडारकर ने प्रास्ताविक, विश्वनाथ धुमाल ने संचालन तथा आभार प्रदर्शन हर्षल हाडे ने किया.