धारणी प्रकल्प कार्यलय में कार्यरत आपूर्ति अधिकारी गिरडकर की करें विभागीय जांच
आदिवासी विकास उपायुक्त का धारणी प्रकल्प अधिकारी को पत्र
धारणी/दि. 20– एकात्मिक प्रकल्प धारणी अंतर्गत सरकारी अनुदानित आश्रम शाला की प्रकल्पस्तरीय क्रिडा स्पर्धा 2023-24 परस्पर रद्द करने पर आपूर्ति अधिकारी गिरडकर की विभागीय जांच करने के निर्देश आदिवासी विकास उपायुक्त जागृति कुंमरे ने दिए है. इस संदर्भ मेंं एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प अधिकारी को पत्र भेजा है.पत्र के मुताबिक 2019 से 2023 तक हुई क्रिडा स्पर्धा की विस्तृत जांच करने और तत्काल रिपोर्ट मांगी है. बताया जाता है कि लिपिक के रुप में कार्यरत गिरडकर के अनेक किस्से मशहुर है. मेस व खाद्यान्न आपूर्ति ठेके मैनेज करनेवाले गिरडकर लघुशंका के लिए अपनी कार से जाते है. मदीरा पान करके ऑफिस में काम करते है. गौरतलब है कि नवंबर माह में क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. स्पर्धा के दौरान किसी भी आदिवासी सामाजिक संस्था, महिला बचत समूह को टेंडर नहीं दिए गए. बिरसा क्रांति दल ने स्पर्धा दौरान भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाकर उपजिलाधीश विवेक घोडके को ज्ञापन सौपा था. इतना ही नहीं तो गिरडकर के भ्रष्टाचार की जांच न की गई तो बेमियादी अनशन करने की चेतावनी दी थी. आदिवासी विकास उपायुक्त द्वारा गिरडकर की विभागीय जांच करने के निर्देश देने से प्रकल्प कार्यालय में खलबली मचीं है और सूत्र बताते है गिरडकर को इस मामले में सेफ करने के प्रयास शुरू हो गए है.