शौचालय घोटाला मामले की शुरू हुई डिपार्टमेंटल जांच
जांच समिती की रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त ने उठाया कदम
-
दोषी पाये जानेवाले अधिकारियों व कर्मचारियोें के खिलाफ दर्ज होगा फौजदारी मामला
अमरावती प्रतिनिधि/दि.६- हाल ही में मनपा शौचालय घोटाला मामले की जांच करने हेतु गठित मनपा उपायुक्त की अध्यक्षतावाली तीन सदस्यीय समिती ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके आधार पर निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने मनपा के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियोें की डिपार्टमेंटल जांच शुरू करायी है और इस जांच में जो भी अधिकारी व कर्मचारी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ मनपा प्रशासन द्वारा फौजदारी कारवाई की जायेगी, ऐसा पता चला है. बता दें कि, विगत जून माह के अंतिम सप्ताह के दौरान मनपा में शौचालय घोटाला मामला उजागर हुआ था. जब निगमायुक्त प्रशांत रोडे के समक्ष फर्जी बिलों की फाईल मंजूरी के लिए पहुंची थी. पश्चात इस मामले की परत दर परत जानकारियां सामने आने के साथ पता चला कि, मनपा में किस तरह की गडबडियां विगत लंबे समय से चल रही है, और अब तक मनपा की सरकारी तिजोरी से करीब डेढ करोड रूपये निकाले जा चुके है. इस मामले में जहां एक ओर सिटी कोतवाली पुलिस थाने में प्राथमिक जांच दर्ज करायी गयी थी और आर्थिक अपराध शाखा द्वारा मामले की जांच करते हुए मनपा के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था, वहीं दूसरी ओर निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने मामले की जांच करने हेतु मनपा उपायुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिती का गठन किया था. जिसने अपनी रिपोर्ट विगत सप्ताह ही निगमायुक्त प्रशांत रोडे को पेश कर दी थी. इस रिपोर्ट में जिन लोगों पर संदेह व्यक्त किया गया है, अब उन सभी के खिलाफ विभागांतर्गत जांच शुरू की गई है. जिसमें दोषी पाये जानेवाले मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करायी जायेगी, ऐसी जानकारी है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर जब निगमायुक्त प्रशांत रोडे से पूछा गया कि, जांच समिती द्वारा दी गई रिपोर्ट में इस घोटाला मामले को लेकर मनपा के किन-किन अधिकारियों व कर्मचारियों के नामों का समावेश है, तो निगमायुक्त रोडे का कहना रहा कि, फिलहाल यह पूरा मामला जांच का हिस्सा है. अत: इस समय किसी के नाम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन बहुत जल्द