अमरावती

तलवेल में विभागीय खो-खो स्पर्धा संपन्न

शंकर विद्यालय का राज्यस्तर के लिए चयन

टाकरखेडा संभू/दि.17 चांदूर बाजार तहसील के तलवेल में विभागीय शालेय खो-खो स्पर्धा हाल ही में संपन्न हुई. इसमें 14 वर्ष आयु समूह में यह स्पर्धा हुई.
तलवेल के शंककर विद्यालय व शेषस्मृति क्रीड़ा मंडल की ओर से स्व. कृष्णराव देवताले क्रीडांगण पर आयोजित इस स्पर्धा का उदघाटन सुप्रसिद्ध व्यवसायी तथा शिक्षण संस्था चालक मनोज भेंडे के हाथों किया गया. बाबाराव सार्वजनिक शिक्षण संस्था के अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित इस स्पर्धा में प्रमुख अतिथि के रुप में प्रसिद्ध निर्माणकार्य व्यवसायी निलेश ठाकरे, चांदूर बाजार के थानेदार नरेन्द्र पेंदोर, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय खोकले, शरद क्रीड़ा व प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष नंदकुमार बंड, जिला शारीरिक शिक्षक संगटना के अध्यक्ष प्रदीप खडके, शेषस्मृति क्रीड़ा मंडल के उपाध्यक्ष वैकुंठराव वानखडे, संस्था के सचिव नरेन्द्र देशमुख, शारीरिक शिक्षक संगठना के बबलू देशमुख उपस्थित थे.
इस समय मान्यवरों व मंडल के राष्ट्रीय व विद्यापीठ खिलाड़ियों के हाथों मशाल जलाकर उदघाटन किया गया. पश्चात अध्यक्ष के हाथों मान्यवरों का सत्कार किया गया. स्पर्धा में अमरावती विभाग से लड़के-लड़कियों की कुल 14 टीमें सहभागी हुई थी. इसमें लड़कियों के गुट से अंतिम मुकाबला अमरावती मनपा के विरुद्ध अमरावती ग्रामीण इस टीम के बीच हुआ. इसमें अमरावती मनपा के मातोश्री कृष्णाबाई देशमुख विद्यालय की टीम विजयी रही. लड़कों में अमरावती ग्रामीण व बुलढाणा टीम के बीच अंतिम मुकाबालका हुआ. इसमें अमरावती ग्रामीण संघ ने एक तरफा जीत हासिल की. इस अवसर पर सभी विजयी व उपविजयी टीमों को चषक देकर सम्मानित किया गया. इसी तरह सभी खिलाड़ी व शिक्षकों के भोजन की व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई थी.
पुरस्कार वितरण समारोह में संस्था के अध्यक्ष राजाभाऊ देशमुख, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय खोकले, शारीरिक शिक्षक संगठना के पंकज उईके, प्रवीण पारधी, महेन्द्र वाहने, शैलेश गावंडे, डी. आर. नांदुरकर, राष्ट्रीय पंच चंदू घोडे, सागर उबाले, बुलढाणा के करवंदे, संजय सावंत आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्पर्धा के संयोजक डॉ. तुषार देशमुख, प्रास्ताविक शेषस्मृति क्रीड़ा मंडल के सचिव भा. रा. काले व आभार प्रदर्शन प्रिया देशमुख ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ शंकर विद्यालय, शेषस्मृति क्रीड़ा मंडल व शारीरिक शिक्षक संगठना के पदाधिकारी व खिलाड़ियों ने परिश्रम किया.

Back to top button