अमरावतीमहाराष्ट्र

उद्यमियों के साथ विभाग का अनुबंध

अमरावती – जिले में उद्योगों को बढावा देने के लिए आयोजित क्षेत्रीय निवेश सम्मेलन में 70 से अधिक एमओयू किए गये. प्रमुख उद्यमियों का अनुबंध उपलक्ष्य सत्कार करती विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल और जिलाधीश सौरभ कटियार. एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर, डीआईसी के महाप्रबंधक नीलेश निकम प्रमुखता से उपस्थित थे.

Back to top button