अमरावती

जिप के विभिन्न विभागों के 58 कर्मचारियों के विभाग बदले गए

सीईओ अविश्यांत पंडा ने लगाई मुहर

अमरावती/दि.27– जिला परिषद के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के सेवा में 5 वर्ष पूर्ण होने और एक ही टेबल पर 3 वर्ष बीताने के बाद उनके टेबल के बदलाव का प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा के पास प्रस्तुत किया गया था. इस प्रस्ताव को उन्होंने मुहर लगाई है. इसके मुताबिक विविध विभाग के 20 कर्मचारियों के विभाग तथा 38 कर्मचारियों के टेबल बदले गए हैं. कुल 58 कर्मचारियों को विभागों में इधर से उधर किया गया है.
जिला परिषद के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को एक ही विभाग में लगातार 5 साल होने और एक ही टेबल पर 3 साल से अधिक बीतने पर विभाग और टेबल के बदलाव का प्रस्ताव सीईओ अविश्यांत पंडा के पास एक पखवाडा पूर्व प्रस्तुत किया गया था. इस प्रस्ताव को सीईओ ने 25 जुलाई को मंजूरी दी है. इसमें सामान्य प्रशासन, शिक्षण, जलापूर्ति, पशुसंवर्धन, निर्माण विभाग, जलसंधारण आदि विभाग के 20 कर्मचारियों के विभाग बदले गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के 5 और वित्त विभाग के 22, प्राथमिक शिक्षा विभाग के 8 ऐसे 38 कर्मचारियों के टेबल बदले गए हैं.

* जीएडी ने भेजा था प्रस्ताव
जिला परिषद के कुछ विभाग में 5 वर्ष और एक ही टेबल पर लगातार 3 साल से काम करनेवाले कर्मचारियों के विभाग और टेबल बदलने बाबत जीएडी ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया था. यह प्रस्ताव मंजूर किया गया है.
– अविश्यांत पंडा,
सीईओ जिप
* ऐसे बदले विभाग और टेबल
जिन अधिकारियों और कर्मचारियों के विभाग बदले गए है उनमें समान्य प्रशासन विभाग के 3 सहायक प्रशासन अधिकारी, 1 स्वास्थ्य विभाग अधीक्षक, शिक्षा विभाग के 3 वरिष्ठ सहायक लिपिक, 2 सामान्य प्रशासन, जलापूर्ति उपविभाग क्रमांक के 1, पशुसंवर्धन, भातकुली पंचायत समिति, निर्माण विभाग के प्रत्येकी 1, निर्माण विभाग के कनिष्ठ लिपिक 2, भूजल सर्वेक्षण विभाग, यांत्रिकी 1, ग्रामीण जलापूर्ति 1, जलसंधारण 1, शिक्षा विभाग (माध्यमिक) 1, भातकुली पसं 1 ऐसे 20 लोगों का समावेश है तथा टेबल बदले गए लोगों में सामान्य प्रशासन विभाग के 7 कर्मचारी है.

Related Articles

Back to top button