अमरावती

प्रभाग की गुणवत्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं का किया सत्कार

पूर्व उपमहापौर पार्षद संध्या टिकले का उपक्रम

अमरावती/दि.22 – भीम टेकडी प्रभाग की गुणवत्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं का पूर्व उपमहापौर तथा भीमटेकडी प्रभाग की पार्षद व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संध्या टिकले ने सत्कार किया. प्रभाग की अवनी नारायण तुंगर इस मणिबाई गुजराती इंग्लीश हाईस्कूल की छात्रा ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जीत किए. उसी प्रकार सरस्वती विद्यालय के श्रेयस गजानन याने ने 85 प्रतिशत व ज्ञानमाता हाईस्कूल की ईश्वरी संदीप माला ने 75 प्रतिशत अंक हासिल किए .
जिसमें उनका सत्कार पार्षद संध्या टिकले ने उनके घर पहुंचकर किया. छात्र श्रेयस के पिता सब्जी का व्यवसाय करते है तथा मां गृहणी है. श्रेयस ने विपरित परिस्थिति में 85 प्रतिशत अंक अर्जीत कर सफलता प्राप्त की है. जिसमें उनका पार्षद संध्या टिकले ने सत्कार किया. इस अवसर पर परिसर की जावडेताई, मंदा कुलकर्णी आदि महिलाएं उपस्थित थी.

 

Back to top button