* स्टेशन पर फूलों से स्वागत, अल्पोहार पैकेट दिए
अमरावती/दि.4– अमरावती से सोमवार सुबह तिरुपति एक्सप्रेस से हजूर साहिब नांदेड के लिए सिख भाई-बहनों ने प्रस्थान किया. वहां के दर्शन, पूजन कर यह जत्था हरमिंदर दरबार साहिब अमृतसर भी जाएगा. जत्थे की यह पूरी सेवा अमरावती के एक सिख परिवार ने की है. उन्होंने अपना नाम विनम्रता से गुप्त रखा है.
सोमवार सेवरे रवाना हुए यात्रियों में रमेश पहलाजानी, विनोद आहूजा, पूजा आहूजा, बी आहूजा, आर. आहूजा, पी. आहूजा, सुरेंदर कौर रहाल, कुलदीपसिंह रहाल, मलकीतसिंह रहाल, सुरेंद्रकौर हुडा, अमितसिंघ सहूला, किरणकौर सलूजा, बलराजसिंघ सलूजा, हरजिंदरसिंघ सलूजा, भाई ओंकार सिंघजी, हरमनकौर, दमनसिंघ, अनिता भुजडे, हमशा पहलाजानी, शुभम पहलाजानी, सिमर बग्गा, सुमित सेठी, अंकित चढा, मानन दीप सिंघ जुनेजा, सतपाल सिंघ, सुनील चवान, लखा सिंघ, सूमन कौर, मनप्रीत कौर, रणवीर सिंघ, गगन राजपूत, नीलम कौर राजपूत, लालचंद मखीजा, भारत मखीजा आदि का समावेश है.
यात्रियों का स्टेशन पर फूलों से स्वागत किया गया. साथ में अल्पोहार पैकेट दिए गए. सुरेंद्र सिंघ सलूजा, अमरज्योत सिंघ जग्गी, सतनामकौर बग्गा, गुरविंदरसिंघ बेदी, नरेंद्र पाल सिंघ अरोरा, भूपेंद्र सिंघ सलूजा, अमरजीत सिंघ जुनेजा, राजेंद्र सिंघ सलूजा, हरविंदर सिंघ राजपूत, गिरीश सिंघ सवाल, प्रीतपाल सिंघ मोंगा, अमित सिंघ सलूजा, राज सिंघ छाबडा, विनोद आहूजा आदि की उपस्थिति रही.