* 125 स्त्री-पुरूष श्रध्दालु जायेंगे
अमरावती/दि.28– श्री विदर्भ दाधिच मंडल ने समाज बंधु- भगिनी के लिए जगन्नाथ धाम अर्थात पुरी की धर्मयात्रा का आयोजन किया है. यह यात्रा 2 मार्च से 6 मार्च दौरान होगी. अंबानगरी से समाज के 125 स्त्री-पुरूष श्रध्दालु, अहमदाबाद-पुरी ट्रेन से प्रस्थान करेंगे.
* सुरेश एवं अरूण आसोपा की पहल
यह जानकारी देते हुए बताया गया कि पुरी जगन्नाथ धाम यात्रा की कल्पना और शुरूआत सुरेश एवं अरूण आसोपा की है. उन्होंने ही सभी से संपर्क किया और यात्रा के लिए जोडा एवं समस्त तैयारी करने में भी महत्वपूर्ण योगदान किया. इस आयोजन में रतनलाल मदनलाल डोबा दायमा परिवार के गोविंद तथा रमन दायमा का उल्लेखनीय एवं सराहनीय योगदान रहने की जानकारी दी गई.
* दाधिच मंडल जुटा सफल करने
विदर्भ दाधिच मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत आसोपा, उपाध्यक्ष सतीश करेसिया, पवन आसोपा, सचिव गोपाल डोबा, सहसचिव प्रशांत व्यास, कोषाध्यक्ष सुनील कुराडा, संगठन मंत्री ललित व्यास, सांस्कृतिक मंत्री श्रीनिवास आसोपा, पीआरओ अक्षय भेडा और हरीश व्यास, सलाहाकार गिरधारीलाल जुजनोदिया, विजय व्यास, राजकिशोर डोबा, गोविंद डोबा, हेमंत व्यास, रामेश्वर करेसिया, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश डोबा, अजय तिवारी, गोविंद लालोदिया, आशीष सूंठवाल, महेश डोबा, गोविंद गोेटेचा, पंकज बोरायडा, राजेश बरमोटा, निखिल तिवारी, रमन व्यास, नवल तिवारी आदि सफल बनाने जुटे हैं.
* साक्षी गोपाल के दर्शन, भजन संध्या
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा के दर्शन के साथ ही साक्षी गोपाल और समुद्र स्नान आदि का समावेश रहेगा. यह भी बताया गया कि यात्रा दौरान अमरावती के उभरते जसगायक श्रीनिवास आसोपा और अन्य साथी कलाकारों की भजन संध्या भी होगी. समाज बंधु- भगिनी शनिवार से आरंभ हो रही यात्रा के लिए उत्साह तथा श्रध्दापूर्वक तैयारी में जुटे हैं.