अमरावती से शिर्डी पालकी पदयात्रा का प्रस्थान कल
श्री साई सेवाधारी पालकी समारोह समिति का आयोजन
अमरावती/दि.11-श्री साई सेवाधारी पालकी समारोह समिति की ओर से गुरुवार 12 दिसंबर से गुरुवार 2 जनवरी 2025 तक अमरावती से शिर्डी पालकी पदयात्रा का आयोजन किया है. गुरवार 12 दिसंबर को प्रसाद कॉलनी किरण नगर स्थित श्री साई मंदिर से पालकी पदयात्रा प्रस्थान करेंगी. इसके पूर्व पालकी, पादुका पूजन, अभिषेक व पाद्यपूजा के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसके पश्चात पालकी पदयात्रा शिर्डी की दिशा से प्रस्थान करेंगी. सोमवार 30 दिसंबर को पालकी पदयात्रा श्री क्षेत्र शिर्डी पहुंचेगी. शिर्डी में श्री पालकी पदयात्रा दिंडी का स्वागत किया जाएगा. इसके पश्चात श्री खंडोबा मंदिर, मार्तंड भैरव के दर्शन करने के बाद श्री साईबाबा समाधि मंदिर में आरती व दर्शन का लाभ लिया जाएगा. इसके पश्चात सभी भक्तगण अमरावती के लिए रवाना होंगे.
* 2 जनवरी को अमरावती में आगमन
गुरुवार 2 जनवरी को शाम 5 बजे पालकी पदयात्रा का अमरावती में आगमन होगा. श्री साईबाबा मंदिर राजापेठ, स्पोर्टिंग क्लब से श्रीं की पालकी की भव्य शोभायात्रा व नगर भ्रमण का आयोजन किया है. शोभायात्रा का सबनिस प्लॉट में स्वागत किया जाएगा. रविवार 12 जनवरी 2025 को दोपहर 12 से 3 बजे तक श्री साई मंदिर, प्रसाद कॉलनी, किरण नगर में महाप्रसाद का आयोजन किया है.