अमरावती/दि.14 – महानगरपालिका क्षेत्र में कई रास्तों का निर्माण कार्य मंजूर है. लोकनिर्माण विभाग व मनपा निर्माण विभाग के माध्यम से संबंधित रास्तों के कामों को मंजूरी प्रदान हुई. कुछ महीने पहले संबंधित रास्तों का भूमिपूजन भी जनप्रतिनिधियों के हस्ते किया गया. लेकिन अब तक इन रास्तों के कामों को शुरु नहीं किया गया है. जिससे शासन से मंजूर संबंधित रास्तों के काम बरसात शुरु होने से पहले निपटाने की मांग पूर्व पार्षद प्रदीप बाजड ने की है. लोकनिर्माण विभाग को भी संबंधित निवेदन दिया गया है. यदि बरसात से पहले संबंधित रास्तों के काम नहीं किय गये, तो बरसात में मनपा अंतर्गत एक भी रास्तें का काम शुरु नहीं होने दिया जाएगा, यह चेतावनी भी प्रदीप बाजड ने लोणीवी को दिये निवेदन में जारी की है.
मनपा अंतर्गत रास्तों के डांबरीकरण के काम ग्रीष्मकाल में ही पूर्ण होना जरुरी है. लेकिन अब ग्रीष्मकाल के अंतिम 2 हफ्ते ही शेष है. लेकिन अभी तक अधिकांश रोड डांबरीकरण के कार्य लंबित ही है. बडे गाजेबाजे के साथ संबंधित कामों का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों ने किया, लेकिन संबंधित काम ग्रीष्मकाल में ही पूर्ण करने की ओर किसी ने ध्यान ही नहीं दिया. यदि संबंधित रास्ता डांबरीकरण के कार्य बरसात में किये गये, तो वह रास्ते बेहद जल्द उखडकर खराब हो जाते है. यह सबकुछ निर्माण अभियंताओं को पता है, इसलिए लोकनिर्माण विभाग व मनपा निर्माण विभाग द्बारा संबंधित रास्ता डांबरीकरण के कार्य बरसात से पहले पूर्ण करने की मांग प्रदीप बाजड ने की है.