अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जमील कालोनी के मार्केट में पुलिस बंदोबस्त करें तैनात

रमजान माह में रहती है इस बाजार में भारी भीड

* महिला और छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर अलीम पटेल की सीपी से मांग
अमरावती/दि.12 – वर्तमान में रमजान माह शुरु है. इस निमित्त जमील कालोनी के बाजार में शाम होते ही भारी भीड रहती है. इसमें महिला और छोटे बच्चों का बडी संख्या में समावेश रहता है. बाजार में बढती भीड को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर पुलिस का बंदोबस्त करने की मांग डॉ. अलीम पटेल ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को सौंपे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, कोरोना काल से जमील कालोनी का मार्केट अस्तित्व में आया है, तब से यहां पर बडा बाजार शुरु हो गया है. वर्तमान में रमजान माह शुरु है. वाहनों से आवाजाही करने वाले और पैदल चलने वालों की संख्या इस मार्केट में अधिक है. विशेषकर यह भीड शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक रहती है. इसमें पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की भीड रहती है. उनके साथ छोटे बच्चे रहते है. इन सभी बातों का विचार करते हुए यहां पर महिला व पुरुष, पुलिस कर्मी के साथ ट्रैफिक जवानों का बंदोबस्त आवश्यक है. जमील कालोनी महिलाओं के लिए ईद निमित्त खरीददारी हेतु बडा केंद्रबिंद बन गया है. जमील कालोनीके मोड मार्ग से युसूफ हॉल तक वाहनों की बडी संख्या में आवाजाही रहती है. इस कारण दोनों तरफ बैरिकेट्स लगाये तो यातायात नियंत्रित हो सकता है और अनुचित घटनाओं को टाला जा सकता है. जमील कालोनी के मार्केट में महिला ग्राहकों की अधिक भीड होने से महिला पुलिस कर्मचारी का तैनात रहना यहां आवश्यक है. इस कारण मार्केट में बढती भीड को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से उपाय योजना करने की मांग डॉ. अलीम पटेल ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी से की है.

Back to top button