अमरावती

बाबासाहब पुतला परिसर में तैनात करें सुरक्षागार्ड

भीम ब्रिगेड ने मनपा आयुक्त से की मांग

अमरावती/ दि. 14 – डॉ. बाबासाहब आंबेडकर चौक स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का पुर्णाकृती पुतला परिसर में कुछ दिनों से रात के समय कुछ आसामाजिक तत्व रात के अंधेरे का फायदा उठाकर यहां शराब की बोतले छोड़ देते है तथा बाबासाहब के पुतला तक चप्पले ले जाकर आराम कर सुबह निकल जाते है. इस परिसर में आगे कोई अनहोनी न हो इसके लिए मनपा की ओर से दो सुरक्षा कर्मी (गार्ड) रात के समय तैनात करने की मांग भीम ब्रिगेड की ओर से मनपा आयुक्त से की गयी.
निवेदन में कहा गया है कि कुछ घुमंतु समाज के लोग अपने परिवार के साथ यहां पर कचरा करते है. गंदगी व अन्न धान्य फेंक देते है. वही पुतले के पीछे जाकर रात भर आराम करते है. कुछ राजनितीक लोग पुतला परिसर में नाम फलक व फ्लैक्स बोर्ड लगाने का प्रयास करते है. जिसके कारण आंबेडकरियों से कई बार विवाद की स्थिती उत्तपन्न होती है. इस लिए रात के समय इस परिसर में दो सुरक्षा गार्ड तैनात करने की मांग इस समय की गयी. निवेदन सौंपते समय राजेश वानखड़े, विक्रम तसरे, सतिश दुर्योधन, नितीन काले, अंकुश आठवले, विजय मोहोड़, गौतम सवई, केवल हिवराले, विजय खंडारे, शरद कोल्हे, कबीर सारवान, अविनाश जाधव, उमेश कांबले, मनोज चक्रे, प्रशिक गोंडाणे, अजय तायडे,प्रविण वानखड़े, उमेश वंजारी, राहुल तायडे, संगोपाल खंडारे, बाबाराव धुर्वे, आदर्श शिंपी, सचिन वाकोड़े, नंदु शिर्डीवार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button