
अमरावती/दि.13– सिटी कोतवाली पुलिस ने बस डेपो परिसर में बढ रही जेब कटी की घटनाओं को देखते हुए जांच कर आरोपी शेख जावेद उर्फ दादू शेख साबीर (32, लालखडी) को दबोचने में सफलता प्राप्त की है. जावेद उर्फ दादू को बस स्टैंड परिसर का जेब कट किंग माना जाता है. उस पर पहले भी पाकिटमारी की घटनाओं में लिप्त होने का इल्जाम है. कोतवाली पुलिस उसका पीसीआर ले रही है.
बता दें कि मार्डी के संदीप बाबाराव चव्हाले की गत 26 मई को शाम 6 बजे के दौरान डेपो से जेब कट गई थी. उनकी जेब से नकद 4500 रुपए और दो बैंकों के एटीएम कार्ड चुरा ले गए थे. पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज किया. 12 सितंबर को गोपनीय सूचना पर पुलिस ने आरोपी शेख जावेद को दबोचा. उससे चोरी गया मुद्देमाल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई वरिष्ठ निरीक्षक विजय वाकसे, ज्योति विल्हेकर के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक रंगराव जाधव, मलिक अहमद, प्रमोद हरणे, आशीष इंगलेकर, पंकज अंभोरे, शेख नदीम, मोनल तिडके ने की.