अमरावती

संतरा उत्पादक किसानों के खाते में फसल बीमा की रकम ब्याज समेत जमा करें

राकांपा के पदाधिकारी की विभागीय आयुक्त से मांग

अमरावती/दि.26– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत हल फसल बीमा योजना 2022-23 के तहत अंबीया बाहार में मोर्शी-वरुड तहसील समेत संपूर्ण अमरावती जिले के हजारों संतरा उत्पादक किसानों ने फसल बीमा निकाला था. अब तक हजारों संतरा उत्पादक किसानों को फल फसल देने की सहायता शासन व बीमा कंपनी की अनदेखी के कारण नहीं मिल पाई है. किसानों को मंजूर हुए बीमा की रकम एक सप्ताह में ब्याज के साथ उनके खाते में जमा करने की मांग राकांपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र जिचकार, राकांपा उपाध्यक्ष रुपेश वालके, युवक शहराध्यक्ष अंकुश घारड, रायूकां जिलाध्यक्ष अमोला गोहाड, अमोल सोलव के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी व जिला कृषि अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में की है.
पारंपरिक खेती की बजाए फल बागों का महत्व अधिक बढ रहा है. मोर्शी-वरुड तसहील समेत अमरावती जिले में मौसम और भोगोलिक परिस्थिति के मुताबिक संतरा, मोसंबी का उत्पादन किया जाता है. जितना अधिक उपत्पादन इससे है, उतना ही नुकसान भी है. इस कारण फसलों को मौसम के खतरे से बीमा सुरक्षा दिया गया तो किसानों को आर्थिक ुनुकसान से बचाया जाता है. इसी कारण जिले के हजारों संतरा उत्पादक किसानों ने प्रति हेक्टेयर 12 हजार रुपए अदा कर अंबिया बहार फसल बीमा निकाला है. मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि के कारण इन संतरा उत्पादक किसानों का भारी नुकसान हुआ. इसके बावजूद इन किसानों को नुकसान भरपाई अब तक नहीं मिल पाई है. जिले के हजारों संतरा उत्पादक किसानों को न्याय दिलाने के लिए राकांपा के तहसील उपाध्यक्ष तथा ग्राम पंचायत सदस्य रुपेश वालके ने राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, राज्य के कृषि विभाग के सचिव को बीमा कालावधि पूर्ण होने के बाद मंजूर हई फसल बीमा की रकम किसानों को त्तकाल अदा करने की मांग की थी. इस निमित्त संबंधित बीमा कंपनी की तरफ से हजारों पात्र बीमाधारक किसानों के करोडो रुपए मंजूर हुए. यह रकम ब्याज समेत तत्काल किसानों के बैंक खाते में जमा करने अन्यथा जिले के सभी संतरा उत्पादक किसानों के साथ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी रुपेश वालके ने दी है.

Related Articles

Back to top button