अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रकल्पग्रस्तों के खाते में दिवाली पूर्व जमा करें पैसे

बलीराजा संगठन के मनोज चव्हाण की मांग

अमरावती/दि.19– विदर्भ के सीधी खरीदी धारक किसानो के संघर्ष को सफलता प्राप्त हुई हैं. 16,633 हेक्टर सीधी खरीदी संपादित होने वाली जमीन के लिए विगत 26 सितंबर को सह्याद्री अतिथी गृह मुंबई में संपन्न हुई नियामक मंडल की बैठक में राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा जलसंपदा मंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने 832 करोड रुपये सानुग्रह अनुदान की मंजूरी दी है. यह कार्यवाही विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल नागपुर को करने के निर्देश दिए है. किसानों के संघर्ष से मंजूर हुए हक का मुआवजा प्रकल्पग्रस्त किसानों को दिवाली पूर्व देने की मांग विदर्भ बलीराजा प्रकल्प संघर्ष संगठन के शिष्टमंडल ने विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल के कार्यकारी संचालक सोनटक्के से की है. शुक्रवार को संगठन के संस्थापक अध्यक्ष मनोज चव्हाण के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने प्रत्यक्ष भेट देकर मुआवजा वितरण प्रणाली व संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की. सोनटक्के ने भी सकारात्मक कार्यवाही करने की बात कही. जिसके कारण प्रकल्पग्रस्तों की दिवाली आनंद की होने की आशा संगठन के मनोज चव्हाण ने जताई है. इस समय संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत मुरादे, सहसचिव भुषण चौधरी, गौतमराव खंडारे, मनोज तंबाखे, दिलीप कदम, राजु लोणकर, मनोज जैन, प्रा. निलेश ठाकरे, चंदु खांडेकर उपस्थित थे.

Back to top button