कुर्हा/दि.2 – महाराष्ट्र शासन ने कर्जमाफी की घोषणा की व कर्जमाफी दी. उसी के साथ हर साल ऋण लेना व ऋण चुकाने वाले किसानों को राज्य शासन ने प्रोत्साहन पर रकम खाते में जमा करेंगे, ऐसा आश्वासन दिया था. किंतु अभी तक बैक खाते में प्रोत्साहन पर रकम जमा नहीं की गई. अत: शासन तत्काल किसानों की मदद करे, ऐसी मांग कुर्हा परिसर के किसानों ने की है.
2020-21 ये दोनों साल हो गये अब नये वर्ष 2021-22 का भी कर्ज लेना शुरू होगा. परंतु विगत वर्ष में केवल घोषणा करके नियमित रूप से कर्ज भरनेवाले किसानों को शासन ने आश्वासन ही दिया है. अभी तक किसानों के खाते में रकम जमा नहीं हुई. अब कब मदद मिलेगी अथवा नहीं, ऐसी शंका नियमित कर्ज उठाने और भरने वाले किसानों सहित सेवा सहकारी सोसायटी के अध्यक्ष देविदास तेटू ने व्यक्त की है. अत: राज्य सरकार तत्काल नियमित कर्ज उठाने व भरनेवाले किसानों के खाते में रकम जमा करे, ऐसी मांग सभी स्तर पर किसानों की है.