अमरावती

जमा किए 33 करोड, वापिस देंगे 21 करोड

4 वर्ष बाद भी जिप भरती का संभ्रम कायम

* 12 करोड रुपयों का हिसाब कौन देगा?
अमरावती /दि.25– राज्य की चौथी जिला परिषदों में वर्ष 2019 में आयोजित तथा बाद में रद्द की गई पदभरती हेतु परीक्षा शुल्क के तौर पर बेरोजगारों से 33 करोड रुपए लिए गए और अब 4 वर्ष के बाद यह रकम वापिस करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. लेकिन बेरोजगारों को केवल 21 करोड रुपए ही वापिस किए जाएंगे. ऐसी जानकारी आरटीआई के जरिए सामने आयी है. ऐसे में अब यह सवाल पूछा जा रहा है कि, बचे हुए 12 करोड रुपयों का हिसाब कौन देगा.
जिला परिषद में गट-क के 18 संवर्ग में 13 हजार 514 पदों की भरती के लिए मार्च 2019 में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था. परंतु चुनाव आचार संहिता तथा बाद में महापोर्टल रद्द हो जाने के चलते परीक्षा ही नहीं ली जा सकी. पश्चात अगस्त 2021 में दिव्यांग व अन्य संशोधित आरक्षण सहित पदभरती घोषित की गई. परंतु 21 अक्तूबर 2022 को शासन निर्णयानुसार दोनों भरती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया. लेकिन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से लिए गए परीक्षा शुल्क को वापिस देने के बारे मेें इस समय सरकार ने कोई भूमिका स्पष्ट नहीं की थी.

* 65 फीसद रकम ही वितरीत करने को मान्यता
जिप पदभरती हेतु उम्मीदवारों से करीब 33 करोड 39 लाख 45 हजार 250 रुपए का शुल्क संकलित हुआ था. चूंकि सरकार की ओर से पदभरती व परीक्षा की प्रक्रिया को रद्द किया गया. ऐसे में अब परीक्षा शुल्क के तौर पर ली गई रकम वापिस लौटाने का निर्णय लिया गया है. परंतु उपलब्ध रकम में से केवल 65 फीसद रकम ही जिला परिषदों को वितरीत करने हेतु मान्यता दी गई है. जिसके अनुसार जिला परिषदों को केवल 21 करोड 70 लाख 64 हजार 422 रुपए वितरीत किए जाएंगे. परंतु शेष 11 करोड 68 लाख 80 हजार 828 रुपयों का क्या होगा. इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

* सूचना अधिकार से सामने आयी जानकारी
सूचना अधिकार कार्यकर्ता विशाल ठाकरे ने जनवरी में ग्रामविकास विभाग से आरटीआई अंतर्गत जानकारी मांगी थी. जिस पर कोई प्रतिसाद नहीं मिलने के चलते उन्होंने मार्च माह में अपील दाखिल की. पश्चात 17 अगस्त को ग्रामविकास के अवर सचिव विजय चांदेकर ने सुनवाई करते हुए परीक्षा शुल्क की वापसी के संदर्भ में उन्हें जानकारी उपलब्ध करवाई.

* ऐसा है परीक्षा शुल्क का हिसाब-किताब
जिला जमा शुल्क रकम की जाएगी वापिस
अमरावती 65,13,750 42,33,938
अकोला 39,47,000 25,65,550
बुलढाणा 54,11,740 35,17,638
यवतमाल 40,21,500 26,13,975
वाशिम 29,22,250 18,99,463
नागपुर 61,17,000 39,76,050
वर्धा 94,43,250 61,38,113
भंडारा 49,35,500 32,08,075
चंद्रपुर 58,82,750 38,23,788
गडचिरोली 34,73,750 22,57,938
गोंदिया 36,38,750 23,65,188
अहमदनगर 3,25,32,250 2,11,45,963
छ. संभाजी नगर 1,39,67,750 90,79,038
जलगांव 1,68,69,750 1,09,65,338
नांदेड 2,98,13,750 1,93,78,938
नाशिक 2,63,98,250 1,71,58,863
पालघर 1,59,63,000 1,03,75,950
पुणे 1,83,89,750 1,19,53,338
रायगड 1,19,15,750 77,45,238
रत्नागिरी 1,54,23,500 1,00,25,275
सातारा 1,52,05,250 98,83,413
बीड 96,32,000 62,60,800
धुलिया 43,02,750 27,96,788
हिंगोली 31,91,500 20,74,475
जालना 90,25,000 58,66,250
कोल्हापुर 97,81,250 63,57,813
लातूर 29,31,750 19,05,638
नंदुरबार 48,22,000 31,34,300
धाराशिव 42,35,500 27,53,075
परभणी 65,52,000 42,58,800
सांगली 79,46,250 51,65,063
सिंधुुदुर्ग 53,88,500 35,02,525
सोलापुर 99,21,500 64,48,975
ठाणे 34,29,000 22,28,850

Related Articles

Back to top button