अमरावतीमहाराष्ट्र

डिपो प्रबंधक वानखडे सस्पैंड

चिखली और रिध्दपुर की बसें बीच रास्ते फेल

* प्रादेशिक प्रबंध द्बारा लिया गया एक्शन
अमरावती/दि. 28-परतवाडा डिपो की स्लीपर एसटी बस पुणे जाते समय पिछला चक्का जाम हो गया. उसी प्रकार रिध्दपुर में अचलपुर की शाला के विद्यार्थियों को ट्रीप पर ले जा रही एसटी बस का सामने का पहिया खराब हो गया. दोनों घटनाओं में चालक की सतर्कता से दुर्घटनाए टली. दोनों प्रकरण में जांच पश्चात परतवाडा डिपो प्रमुख जीवन वानखडे को गुरूवार को निलंबित किया गया. विभागीय प्रबंधक नीलेश बेलसरे ने दावा किया कि एक माह की जांच पश्चात एक्शन लिया गया है.
जानकारी के अनुसार परतवाडा डिपो की स्लीपर बस सेवा पुणे के लिए जा रही थी. चिखली गांव के पास बस के पिछले पहिए में खराबी आ गई. जिससे यात्रियों की जान खतरे में पड गई थी. चालक ने हिम्मत और बुुध्दिमत्ता से अपनी और यात्रियों की जान बचाई. घटना के 8 दिनों बाद अचलपुर की शाला के विद्यार्थियों को ट्रीप पर वरूड ले जाते समय रिध्दपुर के पास बस का अगला पहिया खराब हो गया. बस अनियंत्रित होने की आशंका हो गई थी. चालक धाकडे ने समय सूचकता दिखाई और किसी तरह बस को सडक किनारे रोक लिया. यात्रियों को सकुशल बस से उतारा गया. उस समय 45 विद्यार्थी बस में थे. बडी दुर्घटना टल गई.
* डिपो प्रमुख कसूरवार
विभागीय प्रबंधक नीलेश बेलसरे ने बताया कि एसटी बसों के फेल होने की घटनाओं में जांच की गई. एक माह विविध प्रकार की जानकारी व जांच अधिकारियों ने की. अनेक दोष पाए गये. अहवाल प्रादेशिक कार्यालय को भेजा गया. प्रादेशिक प्रबंधक ने परतवाडा डिपो प्रमुख को निलंबित किया.

 

Back to top button