विभिन्न सामाजिक संगठनों का स्तुत्य उपक्रम
अमरावती/दि.19– स्थानीय नरेंद्र भिवापूरकर अंध विद्यालय में रहनेवाले नेत्रहीन बच्चों के जीवन में यूं तो काला रंग ही फैला हुआ है. किंतु अहसासों के जरिये वे भी खुशियों के रंगों को महससू कर सकते है. इस बात के मद्देनजर दिशा बहुउद्देशीय संस्था, स्वराज्य प्रतिष्ठान, साद फाउंडेशन तथा वनमाला बहुउद्देशीय संस्था के संयुक्त प्रयास से अंध विद्यालय में रहनेवाले नेत्रहीन बच्चों के लिए गत रोज इको फ्रेंडली होली का आयोजन किया गया. इस समय अंध विद्यालय में रहनेवाले बच्चों को गाठी व मिठाई के साथ ही नमकिन का वितरण किया गया और उनके साथ अबीर व गुलाल की सूखी होली भी खेली गई.
इस समय दिशा बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्षा प्रियंका जगताप, मनीष जगताप, भूषण यादगीरे, शुभम चरडे, ऋषिकेश गावंडे, धीरज भाकरे, प्रणय मेहरे, भूषण काले, भूषण फरतोडे, अनिकेत आखरे, शेखर जोशी, अक्षय नागापुरे, शुभम पांढरे, आदेश इंगले, अमित मानकर, विराज चरडे, विराज देशमुख, सूरज घाडगे, सागर तिवारी, अनिकेत पाचडे, संतोष वानखडे, शैलेश अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, प्रणाली आखरे, तनिष्क तन्ना, अर्चित जग्गी, आकाश मयार, अमन गोयनका, पीयूष सोमानी, अमेय कानडे, प्रज्वल घोडेस्वार, मयूर थोरात, पवन शर्मा, रोहन तायडे, शुभम भालकर आदि उपस्थित थे.