वंचित परिवार को भी मिलेंगे घरकुल, रोष होगा खत्म
841 ग्राम पंचायत में 1 से 30 अप्रैल के दौरान सर्वेक्षण

अमरावती/दि.22– घरकुल के लाभ से वंचित लोगों का रोष समाप्त होने वाला है. इस पर हल निकालने के लिए 2018 के सर्वेक्षण में अपात्र साबित हुए व वंचित परिवार को घरकुल का लाभ देने के लिए शासन द्वारा कदम उठाये गये है. इसके मुताबिक जिले में 1 अप्रैल से घरकुल के लिए सर्वेक्षण शुरु होने वाला है.
आवास प्लस 2024 एप कार्यान्वित किया गया है. शासन द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण चरण-2 शुरु की गई है. वर्ष 2018 में हुए आवास प्लस सर्वेक्षण में तैयार की गई प्रतीक्षा सूची में शामिल न हुए और सिस्टीम के जरिए अपात्र हुए लेकिन वर्तमान स्थिति में पात्र रहे परिवार का चरण-2 अंतर्गत सर्वेक्षण 1 से 30 अप्रैल तक सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसेवक द्वारा किया जाने वाला है.
* सर्वेक्षण में क्या देखा जाएगा?
तीन-चारपहिया वाहन, कृषि उपकरण, 50 हजार किसान क्रेडिट कार्ड, परिवार के सदस्य सरकारी कर्मचारी, शासन के पास पंजीकृत बिना कृषि उद्योग रहे परिवार, आयकर अदा करने वाले परिवार, व्यवसायिक कर अदा करने वाले परिवार, 2.5 एकड अथवा उससे अधिक जमीन रहने वाले परिवार, 5 एकड से अधिक लेकिन बंजर जमीन रहने वाले परिवार आदि का सर्वेक्षण किया जाएगा.
* सीईओ के मार्गदर्शन में होगा सर्वेक्षण
शासन के सूचना के मुताबिक और सीईओ के मार्गदर्शन में संबंधित परिवार का सर्वेक्षण शुरु किया जाने वाला है. इसके लिए समिति के अध्यक्ष सीईओ ने आवश्यक सूचना दी है.
– प्रीती देशमुख,
प्रकल्प संचालक,
डीआरडीए.